newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अपनी रचनाओं से कवियों ने मोह लिया श्रोताओं का मन

पत्रकार पंकज भारद्वाज और कवि संजीव एकल सम्मानित

~ भूपेन्द्र निरंकारी

बिजनौर। युगांतर सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने भव्य सम्मान समारोह में दैनिक सांध्य पत्र ‘पब्लिक इमोशन’ के संपादक पंकज भारद्वाज को उनकी साहित्यिक रचना ‘मैं पत्रकार हूं’ के लिए सम्मानित किया गया। उनकी पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट सेवाओं, उपलब्धियों और सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए, उन्हें एक प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह के संयोजक वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल और निर्देशक सुरेंद्र जेटली का विशेष योगदान रहा। इसी दौरान, वरिष्ठ कवि संजीव एकल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आलोक त्यागी ने किया, जिन्होंने अपनी प्रभावी शैली से पूरे आयोजन को बांधे रखा।

समारोह में एक शानदार काव्य पाठ का भी आयोजन हुआ, जिसमें जसवंत सिंह, अरुण दीक्षित, विश्वास द्विवेदी, संजीव एकल, शादाब जफर शादाब और जितेंद्र कक्कड़ जैसे कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।
अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ एडवोकेट विजय कुमार माहेश्वरी, सुरेंद्र जेटली, उमापति गर्ग, और बब्बन जैदी जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचारों से समारोह की गरिमा को बढ़ाया।
इस साहित्यिक और सम्मान समारोह का आनंद लेने के लिए पूनम अग्रवाल, कुलबीर कौर, राजू त्यागी, नीरा त्यागी, और बब्बन जैदी सहित कई श्रोता उपस्थित थे। सभी ने इस सफल आयोजन की सराहना की।

Posted in , , ,

Leave a comment