कार से बरामद हुई ‘FOR SALE IN HARYANA ONLY’ की 473 बोतल

अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में एक वाहन से 473 बोतल गैर-प्रांत की अवैध शराब बरामद की गई है। इस दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गोपनीय सूचना और पुलिस की मदद से गिरफ्तारी
आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी के आदेश पर तथा जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह सचान के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह, राहुल सिंह, शिखर मल्ल और अभिषेक सिंह की टीम ने गोसाईगंज में किसान पथ पर नाकाबंदी की। इस दौरान, एक किआ सोनेट (KIA SONET) कार (नंबर PB27L1428) को रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि, चालक भागने लगा और ग्रामीण क्षेत्र में घुस गया। आबकारी विभाग ने तुरंत गोसाईगंज पुलिस और सर्विलांस टीम की मदद ली। गहन तलाशी के बाद, कासिमपुर गांव के पास वाहन को रोक लिया गया और उसमें से 473 बोतलें अवैध शराब बरामद की गईं।

हरियाणा से बिहार जा रही थी खेप
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार किए गए तस्करों में से एक मोहन ने बताया कि यह शराब हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। बरामद की गई शराब में रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड और अन्य प्रसिद्ध ब्रांड शामिल हैं, जिन पर ‘FOR SALE IN HARYANA ONLY’ लिखा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल फोन और 2030 रुपये नकद भी बरामद किए गए। वाहन और शराब को जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अवैध शराब के खिलाफ जारी है लगातार अभियान
यह गिरफ्तारी आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए चलाए जा रहे लगातार प्रयासों का हिस्सा है। विभाग ने हाल ही में कई और बड़ी कार्रवाइयां भी की हैं:
1. मिलावटी शराब का भंडाफोड़: कृष्णा नगर और छितवापुर में छापेमारी कर मिलावटी शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। ये लोग निम्न-गुणवत्ता वाली शराब को उच्च ब्रांड की बोतलों में भरकर बेच रहे थे।
2. लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई: डालीगंज में एक लाइसेंसी कम्पोजिट शॉप में मिलावटी शराब की बिक्री पाए जाने पर, विक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और दुकान का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू की गई।
3. बिना लाइसेंस के बार संचालन: हजरतगंज क्षेत्र में ‘टनाटन रेस्टोरेंट’ में बिना बार लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Leave a comment