16 आईएएस अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मंगलवार शाम को राज्य सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुखों को बदला गया है। यह प्रशासनिक फेरबदल प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यकुशलता और गतिशीलता लाने के उद्देश्य से किया गया है।

प्रमुख तबादलों का विवरण
* रोशन जैकब को लखनऊ मंडल के कमिश्नर पद से हटाकर अब सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
* विजय विश्वास पंत को लखनऊ मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले वे प्रयागराज मंडल के कमिश्नर थे।
* सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज मंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
* अनामिका सिंह को बरेली मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।
* किंजल सिंह, जो अभी तक महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा के पद पर थीं, अब परिवहन आयुक्त का कार्यभार संभालेंगी।
* बृजेश नारायण सिंह को परिवहन आयुक्त पद से हटाकर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है।
* वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला को सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से हटाकर सचिव, वन, पर्यावरण एवं जयवायु परिवर्तन विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी का प्रभार दिया गया है।
* मनीषा त्रिघाटिया को आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद के पद से हटाकर सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बनाया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण बदलाव
* सुहास एल.वाई., जो पहले से ही सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर हैं, को महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
* राजेश कुमार-2 को आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पद से हटाकर महानिदेशक, पर्यटन बनाया गया है।
* अपर्णा यू. को सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा, उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Leave a comment