भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री से दशहरा जुलूस में ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने की मांग
भोपाल: भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र तुलाराम साहू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखकर दशहरा चल समारोह के दौरान ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे जुलूस में शराब पीकर आने वाले लोगों पर लगाम लगेगी और हथियार प्रदर्शन जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।

श्री साहू ने अपने पत्र में नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराबी लोग जुलूस में शामिल नहीं हो पाएंगे। इससे जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और किसी भी अप्रिय घटना या दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे प्रदेश के सभी जिलों के प्रशासन को यह आदेश जारी करें कि आगामी दशहरा चल समारोह के दौरान जुलूस में शामिल होने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाए। साहू का मानना है कि यह कदम धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए बेहद आवश्यक है।
Leave a comment