चंद्रशेखर रावण पर यौन उत्पीड़न का आरोप
मेरी लाश को भी भारत वापस न लाया जाए, क्योंकि मेरी किसी ने नहीं सुनी
नगीना सांसद से तंग महिला ने दी आत्महत्या की धमकी

नई दिल्ली (एजेंसियां)। भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। सांसद चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने बुधवार को आत्महत्या करने की धमकी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वह लंबे समय से एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। डॉक्टर रोहिणी मूल रूप से इंदौर की रहने वाली हैं और मौजूदा वक्त में स्विट्जरलैंड में रहती हैं।


सोशल मीडिया पर साझा की पीड़ा
डॉ. रोहिणी घावरी ने अपने X अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को भी टैग किया। उन्होंने कहा, “मैं आज ही चंद्रशेखर के नाम पर जहर खा लूँगी। मेरी लाश को भी भारत वापस न लाया जाए, क्योंकि मेरी किसी ने नहीं सुनी।” उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया है।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
डॉ. रोहिणी का कहना है कि उन्होंने तीन महीने पहले चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की और सभी आवश्यक सबूत पेश किए, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
रोहिणी ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि भाजपा चंद्रशेखर को बचा रही है। उनका कहना है कि यह उनकी स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई है और वह इसमें पीछे नहीं हटेंगी।

आरोपों पर चंद्रशेखर का पक्ष?
इस मामले में अभी तक सांसद चंद्रशेखर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अतीत में भी जब उन पर ये आरोप लगे थे, तब भी उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया था। फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और राजनीतिक गलियारों में भी इसकी गूँज सुनाई दे रही है।
चंद्रशेखर, जो दलित युवाओं के बीच अपनी लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से जीत हासिल कर संसद पहुँचे हैं। उनके खिलाफ लगे इन गंभीर आरोपों के बाद उनकी छवि पर भी सवाल उठ रहे हैं।

‘मैंने गरीब चंद्रशेखर को पसंद किया था, सांसद चंद्रशेखर को नहीं…’, रोहिणी की जुबानी स्विट्जरलैंड से पनपे प्यार की कहानी!
aajtak hindi news, नई दिल्ली, 16 जून 2025 की रिपोर्ट…
स्विटजरलैंड के पार्क में बैठकर, ड्यूटी के बीच छुट्टी निकाल कर इंटरव्यू दे रही ये लड़की डॉ. रोहिणी घावरी हैं। बिजनौर के नगीना से सांसद चंद्रशेखर के साथ संबंधों पर रोहिणी कहती हैं कि उन्हें चंद्रशेखर के शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, “जब हम बहुत डीप रिलेशन में जा चुके थे। वो भी और मैं भी। जब मुझे पता चला तो मैंने विरोध किया। मैं नहीं रहना चाहती थी, क्यों मैं इस तरह के कलंक के साथ रहती, जब मैंने अपना व्हाइट पेपर इमेज रखी है बचपन से।”
“मैंने तो एक गरीब चंद्रशेखर को पसंद किया था। मैंने सांसद चंद्रशेखर को पसंद नहीं किया था। मैंने उस चंद्रशेखर को पसंद किया था उस वक्त जो एक टीशर्ट पहनकर गरीबी में अपनी फैमिली के बीच, या अपने गांव के घर में बैठकर मुझसे वीडियो कॉल करते थे और मैं स्विटजरलैंड में थी।”
“जो लोग मुझ पर पैसों का एलिगेशन लगाते हैं न उनके लिए भी ये महत्वपूर्ण है कि लड़की का समर्पण… लड़की की जर्नी को आप सुनना ही नहीं चाहते हो आप सिर्फ और सिर्फ उस पर एलिगेशन लगाते हो।”
Leave a comment