newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चांदपुर, बिजनौर। चांदपुर शहर के अंदर धनोरा रोड (जेपी पब्लिक स्कूल से बिजनौर रोड, फादर सन स्कूल तक) बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य पिछले ढाई साल से अधर में लटका है। शिवसेना के जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों और ठेकेदार पर गंभीर मिलीभगत और धांधली का आरोप लगाया है।

चौधरी वीर सिंह ने बताया कि लगभग ढाई साल पहले इस सड़क के लिए टेंडर हो चुका था। लेकिन, ठेकेदार ने काम शुरू करने के बजाय, सड़क के लिए खोदी गई मिट्टी को नंबर दो में बेच दिया। इसके बाद उसने गुणवत्ताहीन पत्थर (उल्टा सीधा पत्थर) डालकर काम को बीच में ही छोड़ दिया और रफूचक्कर हो गया। उनका कहना है कि इस मामले में PWD के अधिकारियों की संलिप्तता स्पष्ट है, जिसके कारण कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस गंभीर लापरवाही पर ध्यान देने को तैयार नहीं है।

शिवसेना राज्य उपप्रमुख पंडित नरेश कुमार शर्मा ने स्थिति की गंभीरता बताते हुए कहा कि सड़क उखड़ने के कारण जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों के कारण अब तक अनगिनत सड़क हादसे हो चुके हैं और कई लोगों ने अपनी जान तक गवां दी है।
पंडित शर्मा ने आगे बताया कि गड्ढों के कारण स्कूटर, मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन तक पलटते रहने से जान और माल दोनों की हानि हुई है। उखड़ी हुई सड़क के कारण चांदपुर के सभी व्यापारियों को प्रतिदिन आवागमन और व्यवसाय संचालन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अधूरे और जर्जर सड़क निर्माण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए शिवसेना नेताओं ने प्रशासन को अंतिम चेतावनी दी है। साथ ही मांग की है कि लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हो और जल्द से जल्द मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाए ताकि नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। “यदि एक सप्ताह के अंदर इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो शिवसेना कलेक्ट्रेट बिजनौर में जिलाधिकारी (DM) के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।”

Posted in , , ,

Leave a comment