सुबह 6:45 बजे होगी काव्यधारा की प्रस्तुति
संस्था ‘युगांतर’ के सदस्यों ने दी अग्रिम बधाई
30 सितंबर को आकाशवाणी नजीबाबाद से वरिष्ठ साहित्यकार जितेंद्र कक्कड़ की रचनाओं का प्रसारण
नजीबाबाद (बिजनौर)। वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार तथा युगांतर सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री जितेंद्र कक्कड़ की रचनाओं का प्रसारण 30 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। यह साहित्यिक कार्यक्रम आकाशवाणी नजीबाबाद से सुबह 6:45 बजे प्रसारित होगा।
जानकारी के अनुसार श्री कक्कड़ की रचनाओं को 26 सितंबर को ही रिकॉर्ड कर लिया गया था। यह काव्य प्रस्तुति आकाशवाणी के लोकप्रिय ‘काव्यधारा’ कार्यक्रम का हिस्सा होगी। संस्था युगांतर और श्री कक्कड़ ने सभी साहित्यकारों, वरिष्ठ कवियों और काव्य प्रेमियों से विनम्र निवेदन किया है कि वे इस साहित्यिक कार्यक्रम को सुनकर रचनाओं का आनंद लें और अपना प्रोत्साहन प्रदान करें।

इस अवसर पर, युगांतर सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के सदस्यों तथा शुभचिंतकों ने श्री कक्कड़ को उनकी साहित्यिक उपलब्धि के लिए अग्रिम बधाई दी है। बधाई देने वालों में शादाब जफर, कर्मवीर, निशा अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र जेटली, उमापति गर्ग, पूनम अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुमन वर्मा, रजनी शर्मा, अरुण दीक्षित, एडवोकेट विजय कुमार माहेश्वरी, प्रिंसिपल श्याम तिवारी, विश्वास द्विवेदी, संजीव एकल, आलोक त्यागी, जसवंत सिंह, कुलबीर कौर और परमिला गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Leave a comment