महात्मा गांधी, शास्त्री जी की जयंती पर बिजनौर में कार्यक्रम
पत्रकार मनोज शर्मा का सम्मान
जयंती पर याद किए गए राष्ट्र नायक
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2025 को बिजनौर में विभिन्न संगठनों और सरकारी संस्थानों ने कार्यक्रम आयोजित कर दोनों महान विभूतियों को याद किया। इस दिन दशहरा पर्व भी होने के कारण उत्साह का माहौल रहा।


वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने किया सम्मानित
नजीबाबाद में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने महात्मा गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समिति ने अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता के लिए पत्रकार मनोज शर्मा को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर विशेष सम्मान किया। संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र कक्कड़ द्वारा रचित कविता “मैं एक पत्रकार हूँ” उन्हें सम्मान के रूप में भेंट की गई। इस सारगर्भित रचना का विश्लेषण अशोक अग्रवाल ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया। कार्यक्रम के दौरान साहित्यकार कर्मवीर संस्था के साथ संरक्षक के रूप में जुड़े, जिनका समिति ने अभिनंदन किया।सभी वक्ताओं ने गांधी जी, शास्त्री जी और विजयदशमी के त्योहार के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और विचारों का आदान-प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मदन गोपाल टौंक ने किया। इस मौके पर राजपाल, विनीत कुमार, रसीद आजाद, अशोक अग्रवाल, श्याम सिंह, जयप्रकाश शर्मा, कमल कुमार, मंगू सिंह आदि उपस्थित रहे।
राजकीय आईटीआई बिजनौर में भी विशेष कार्यक्रम

राजकीय आईटीआई बिजनौर में झंडारोहण के बाद दोनों राष्ट्र नायकों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत रामधुन गाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम में भारत के संविधान में नागरिकों के लिए निर्धारित कर्तव्यों का पालन करने और अपने अधिकारों का उपयोग करने पर भी जोर दिया गया।


इस अवसर पर राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य, फोरमैन श्रीमती ज्योत्सना, दीपक कुमार गुप्ता, प्रधान सहायक राकेश शर्मा, आशीष कुमार सक्सेना, बृजेश कुमार खरवार, कमल वीर सिंह, सत्येंद्र कुमार, वीके वर्मा, सुशील कुमार, अबरार हुसैन, कामता प्रसाद, अशोक कुमार, साजिद हुसैन, कुलदीप ज़ख्मोला, मनोज चौहान, विजयपाल सिंह, सुमित कुमार शर्मा, धर्मवीर सिंह, श्याम सिंह, संतराम सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
गांधी और शास्त्री जयंती पर जाट बाल विद्यालय में विशेष कार्यक्रम
प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर दी पुष्पांजलि
बिजनौर: शहर के जाट बाल विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात, उन्होंने और सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की और उनके महान योगदान को याद किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रधानाचार्य अनिता सैनी सहित सुनीता सिंह, राशि शर्मा, राखी, शिवानी, और शिल्पी चौधरी शामिल थे। इन सभी के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।वक्ताओं ने दोनों महान नेताओं के जीवन सिद्धांतों और देश के प्रति उनके अमूल्य समर्पण पर प्रकाश डाला और सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
Leave a comment