newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की आंगनवाड़ियों में कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, कुल 69,000 रिक्तियों को भरने की तैयारी है। इस भर्ती के लिए इंटरमीडिएट (12वीं) पास महिलाएं पात्र होंगी।

राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के लाखों खाली पदों को भरने जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

कार्यकत्री पदों का वर्गीकरण:

2,123 पद: पिछले वर्ष की भर्ती में त्रुटिपूर्ण अभिलेख, आरक्षण के अनुरूप आवेदन न होने या चयनितों द्वारा कार्यभार ग्रहण न करने से खाली।

5,529 पद: नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से सृजित नए पद।

सहायिका पदों का वर्गीकरण:

38,994 पद: 62 वर्ष की आयु पूरी करने और मृत्यु होने से खाली हुए पद।

22,260 पद: मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड होने से सृजित नए पद।

पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया 📋

आवेदन पोर्टल: इच्छुक महिलाएं upanganwadibharti.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकेंगी। जिलों में रिक्त पदों का ब्योरा इसी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ₹7,500 प्रति माह मानदेय मिलेगा।

आंगनबाड़ी सहायिकाओं को ₹3,750 प्रति माह मानदेय मिलेगा।

वरीयता का प्रावधान:

भर्ती में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला को प्राथमिकता (वरीयता) दी जाएगी।

ग्राम पंचायत में पात्र महिला न मिलने पर न्याय पंचायत से श्रेणीवार चयन किया जाएगा।सहायिका से कार्यकत्री पदोन्नति:

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कुल रिक्त पदों में से 50 प्रतिशत पदों को आंगनबाड़ी सहायिकाओं से भरा जाएगा।

पात्रता: जिस आंगनबाड़ी में पद रिक्त है, उस ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम सभा या शहरी क्षेत्र के वार्ड में पाँच वर्ष की न्यूनतम सेवा पूरी करने वाली सहायिकाएं ही इसके लिए पात्र होंगी।

अपात्रता: जिस सहायिका ने लापरवाही की है या तीन माह या उससे अधिक अनाधिकृत रूप से अवकाश लिया है, उसे इस अवसर का लाभ नहीं मिलेगा।

अन्य महत्वपूर्ण नियम: बैकलॉग की समाप्ति: इस बार से भर्ती में बैकलॉग नहीं रहेगा। सहायिकाओं के न मिलने पर बचे हुए कार्यकत्री पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा।

Posted in , , , ,

Leave a comment