5.200 किलो गांजा बरामद, कृष्णा नगर पुलिस की कार्रवाई
लखनऊ पुलिस ने पकड़े बाइक सवार तीन गांजा तस्कर
लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गंगाखेड़ा रेलवे अण्डरपास से बाइक सवार तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के पास से 5.200 किलो गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान और modus operandi
- कलीमुद्दीन उर्फ कलाम पुत्र रमजान मियां, निवासी जवही मलही मुस्तकील, थाना तरया सुजान, जनपद कुशीनगर (हाल पता: सीपेट चौराहा, नादरगंज, रुस्तमविहार कॉलोनी, कृष्णानगर, लखनऊ)।
- फिरोज खांन पुत्र मुख्तार खान, निवासी कस्बा तकीनगर, थाना कोतवाली, जनपद उन्नाव।
- शमशुल्ला खांन पुत्र शमीउल्ला खान, निवासी दामोदर नगर, आलमबाग, थाना कृष्णानगर, लखनऊ।
तस्करों ने बताया कि वे गांजे को क्रय कर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर जरूरतमंद लोगों को बेचकर अपना जीवन-निर्वाह करते थे। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
Leave a comment