तालकटोरा में सनसनीखेज मामला: युवती के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात
नग्न हरकत का वीडियो बनाने पर युवती पर जानलेवा हमला
लखनऊ। तालकटोरा थाना क्षेत्र से एक अत्यंत सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती के साथ उसके पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया। यह हमला तब हुआ जब युवती ने एक पड़ोसी द्वारा नग्न अवस्था में की जा रही अश्लील हरकतों का वीडियो बना लिया। हमले में आरोपियों ने युवती और उसके पिता को बेरहमी से पीटा, जिसमें युवती को जमीन पर पटककर उसके प्राइवेट पार्ट पर लात मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
नग्न हालत में अभद्र हरकतें कर रहा था आरोपी
राजाजीपुरम निवासी पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पड़ोसी राहुल रावत और बाबूलाल लंबे समय से उसे देखकर अश्लील कमेंट और छेड़छाड़ करते थे। लोकलाज के कारण वह अब तक चुप थी। पीड़िता का आरोप है कि एक दिन राहुल रावत नग्न हालत में खड़ा होकर अभद्र हरकतें करने लगा। इसे देखकर युवती ने तुरंत राहुल का वीडियो बना लिया। इसी बात से आरोपी बौखला गए और उन्होंने युवती से बदला लेने की साजिश रची।

घर में घुसकर युवती और पिता पर बेरहमी से हमला
आरोप है कि जब युवती घर पर अकेली थी, तब बाबूलाल, मोतीलाल, नीतू रावत, राहुल रावत, शिवानी रावत और राहुल की तीन बुआ उसके घर में जबरन घुस गए और युवती की बेरहमी से पिटाई करने लगे। शोर सुनकर जब युवती के पिता मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। मारपीट के दौरान, आरोपियों ने युवती को जमीन पर पटक दिया और उसके प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी, जिससे वह दर्द से कराह उठी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की तहरीर (शिकायत) पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment