दिसंबर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
यूनियन की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन 10 पत्रकारों को करेगी सम्मानित
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (Uttar Pradesh Shramjeevi Patrakar Union) ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 10 पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, यूनियन दिसंबर माह में जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी करेगी।

सम्मान के लिए 10 पत्रकारों का चयन
यूनियन की यह महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष ज्योति लाल शर्मा की अध्यक्षता और महामंत्री अनुज चौधरी के संचालन में पालिका बाजार में संपन्न हुई। बैठक में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पत्रकारों का चयन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी की अध्यक्षता इफ्तिखार मलिक करेंगे, जबकि मनोज बाल्मीकि और अनुराग शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कमेटी एक सप्ताह के भीतर चयनित सदस्यों की सूची यूनियन को सौंपेगी।

अयोध्या सम्मेलन पर चर्चा
बैठक में अयोध्या में 6 नवंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। यूनियन के सदस्यों से एक सप्ताह के भीतर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सहमति मांगी गई है, ताकि प्रदेश कार्यकारिणी को शामिल होने वाले सदस्यों के नाम समय पर भेजे जा सकें।

दिसंबर में कार्यशाला और पत्रकार कोष का निर्माण
यूनियन ने दिसंबर माह में जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने पर सहमति जताई। इसके अतिरिक्त, पत्रकारों की सहायता के लिए एक कोष (फंड) बनाने का भी निर्णय लिया गया। यूनियन ने सरकार से पत्रकारों के लिए मूलभूत सुविधाएं, पेंशन और आवास उपलब्ध कराने की मांग भी की।
संगठनात्मक निर्णय
संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से, यूनियन ने मासिक बैठकों को अब तहसील स्तर पर भी आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है। बैठक को आबिद रजा, इफ्तार मलिक, संजीव भुइयार, अनुराग शर्मा, आरके सिंह अव्वरवाल, अफसर हुसैन सिद्दीकी, मनोज बाल्मीकि, डॉक्टर अभय कुमार बिश्नोई आदि ने संबोधित किया।
Leave a comment