‘वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन’ परियोजना
कालिंजर और सिद्धार्थनगर के लिए भी प्रस्ताव तैयार
उत्तर प्रदेश का दृष्टि हेरिटेज के साथ अर्बन टूरिज्म हब की ओर, एक्सपीरियंशियल टूरिज्म को भी बढ़ावा- जयवीर सिंह
गौतम बुद्ध नगर को MICE, मेडिकल और एक्सपीरियंशियल टूरिज्म हब बनाने का प्रस्ताव
उदयपुर/लखनऊ, (15 अक्टूबर 2025)। भारत सरकार की ओर से ‘वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन (14-15 अक्टूबर) का आयोजन राजस्थान के उदयपुर में किया गया। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में संपन्न इस सम्मेलन में देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने उन्होंने अगले दशक में भारत में 50 विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों के विकास की घोषणा की। उत्तर प्रदेश की ओर से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गौतमबुद्ध नगर से जुड़े प्रस्ताव को पेश किया, जिसे सराहना मिली।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सम्मेलन में राज्य की रणनीति प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश सरकार ने हेरिटेज डेस्टिनेशन के साथ-साथ अर्बन टूरिज्म डेस्टिनेशन के विकास को भी प्राथमिकता दी है। इस दिशा में गौतमबुद्ध नगर को एक MICE टूरिज्म हब (बैठकें Meetings), प्रोत्साहन (Incentives), सम्मेलन (Conferences) और प्रदर्शनियों (Exhibitions) के रूप में विकसित करने की विस्तृत कार्य योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

इस परियोजना के अंतर्गत नोएडा स्थित आईटी सिटी के समीप लगभग 100 एकड़ भूमि पर निजी क्षेत्र के सहयोग से एक वृहद हॉस्पिटैलिटी हब विकसित किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही, मेडिकल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए गौतमबुद्ध नगर में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य एवं वेलनेस सुविधाओं के विस्तार की भी योजना बनाई गई है।

इसके अतिरिक्त, ओखला क्षेत्र के भौगोलिक एवं पर्यावरणीय महत्व को ध्यान में रखते हुए यहां एक ‘क्लाइमेट चेंज म्यूजियम’ की स्थापना का भी प्रस्ताव है। हॉस्पिटैलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देते हुए लगभग 1,000 लोगों की क्षमता वाला अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटा भी निर्मित किया जाएगा, जो शोध प्रदर्शनियों और जन जागरूकता कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ‘वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन’ परियोजना के तहत कालिंजर और सिद्धार्थनगर के लिए भी प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जो राज्य के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और आधुनिक पर्यटन विकास के बहुआयामी दृष्टिकोण को दर्शाते हैं।

पर्यटन मंत्रियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन’ की अवधारणा आने वाले समय में भारत के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा और गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि देशवासियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि ‘पहले अपना घर देखें, फिर विदेश जाएं’। उन्होंने राज्यों के सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि उदयपुर में हुई चर्चा देश के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देंगी।’ अगली बैठक में चयनित वैश्विक पर्यटन स्थलों के विकास योजनाओं को अंतिम रूप देने की संभावना है।

प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य उ. प्र. अमृत अभिजात ने कहा, ‘एक राज्य, एक वैश्विक गंतव्य’ पहल भारत में पर्यटन विकास के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी। उत्तर प्रदेश ने पहले ही आध्यात्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। अब राज्य का लक्ष्य शहरी एवं आधुनिक पर्यटन को बढ़ावा देकर हर पर्यटक के लिए एक समग्र और आकर्षक गंतव्य स्थापित करना है।’
Leave a comment