लखनऊ में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि
कृष्णा नगर और आशियाना थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग मामले
तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत
राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से चोटिल हुए युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपित कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित यातायात पार्क निकट शीला गैस गोदाम के पास रहने वाली अंजु कश्यप पत्नी स्व सोनू कश्यप के अनुसार, शनिवार 25 अक्टूबर की दोपहर 2.45 बजे उनके घर के मोड़ के पास एक चार पहिया गाड़ी चालक ने उनके पति सोनू कश्यप को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पड़ोसी द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने एम्बुलेंस की मदद से घायल सोनू कश्यप को इलाज के लिए नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा गाड़ी का रंग सफेद और हरा बताया जा रहा है। इसके चलते उन्होंने अज्ञात आरोपित कार चालक के खिलाफ लिखित शिकायत की है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पथराव से घर के बाहर खड़ी कार क्षतिग्रस्त
उधर, आलमबाग के आशियाना थाना क्षेत्र की अंबिका विहार कॉलोनी में रहने वाले एक युवक के घर पर 21 अक्टूबर की रात्रि में एक युवक ने घर के बाहर गाली गलौज करते हुए पथराव किया और बाहर खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर शनिवार को आशियाना पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशियाना के सेक्टर जे अंबिका बिहार कॉलोनी में रहने वाले आशीष गुप्ता के अनुसार, 21 अक्टूबर की रात्रि करीब 9 बजे पुराना बर्फ खाना, उदयगंज में रहने वाला कुलदीप सोनकर पुत्र स्व कन्हैया लाल उनके घर के बाहर पहुंच करीब बीस मिनट तक हंगामा करता रहा। उसने गाली गलौज के साथ घर पर पथरावबाजी भी की, इस दौरान घर के बाहर खड़ी कार पर पत्थर लगने से कार का शीशा टूट गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना देने के बाद स्थानीय आशियाना थाने पर युवक के खिलाफ नामजद शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Leave a comment