बिजनौर में केमिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष के भांजे ने की आत्महत्या!
एजेंसी में दिनदहाड़े हुआ दर्दनाक हादसा
कारणों का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस
दवा व्यापारी ने खुद को गोली मारकर दी जान, इलाके में सनसनी
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर: जिला मुख्यालय पर नगीना चक्कर चौराहे के पास दवाइयों का कारोबार करने वाले एक युवा व्यापारी द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। सूचना पाकर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एजेंसी के भीतर से आई तेज धमाके की आवाज
मृतक की पहचान सोहित (35 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हीमपुर थाना क्षेत्र के मुकरपुर गदई गाँव का निवासी था। सोहित बिजनौर में नगीना चक्कर चौराहे के समीप स्थित दुकानों में श्री शक्ति बायोटेक नाम से अपनी दवाइयों की एजेंसी चलाता था। आसपास के दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना आज करीब दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुई। अचानक सोहित की एजेंसी से एक तेज धमाके की आवाज आई। आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुँचे और भीतर जाकर देखा, तो सोहित लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। इस दृश्य को देखकर तुरंत भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

कनपटी पर मारी गोली, एसपी सिटी ने किया मुआयना
घटना की गंभीरता को देखते हुए, सूचना मिलते ही एसपी सिटी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जाँच में यह पता चला है कि सोहित ने अपनी दाहिनी कनपटी पर खुद ही गोली मारकर आत्महत्या की है। मौके पर हथियार भी बरामद किया गया है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि और जांच
सोहित विवाहित था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार का भांजा था, जिसके कारण दवा व्यापारियों में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जाँच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आर्थिक तंगी, पारिवारिक विवाद या किसी अन्य कारण से युवक ने इतना कठोर कदम उठाया। पुलिस सभी पहलुओं की जाँच कर रही है और परिजनों तथा आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की सही वजह सामने आ सके।
Leave a comment