newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर, 8 नवंबर, 2025 – अब सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना ही होगा। बिजनौर पुलिस इन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से बेहद सख्ती के मूड में है। इसी क्रम में लापरवाहों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में कुल 436 चालान किए गए।

उत्तर प्रदेश शासन एवं यातायात निदेशालय, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में, जनपद बिजनौर में 01 नवंबर से 30 नवंबर, 2025 तक मनाए जा रहे ‘यातायात माह’ के दौरान यातायात पुलिस ने प्रवर्तन और जागरूकता अभियान को और तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में, आज 8 नवंबर को प्रभावी यातायात प्रवर्तन अभियान चलाया गया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के संबंध में आमजन, वाहन चालकों और छात्र/छात्राओं को जागरूक करना तथा नियमों का पालन सुनिश्चित कराना रहा। इसी क्रम में, यातायात पुलिस बिजनौर ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की।

ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूप से मालवाहक वाहनों में सवारियों को बैठाने की खतरनाक प्रवृत्ति को रोकने हेतु जागरूकता पर बल दिया और उल्लंघन करने वालों पर सख़्त प्रवर्तन सुनिश्चित कराया।

इस सघन अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 436 चालान किए गए।

प्रमुख उल्लंघनों का विवरण दर्शाता है कि लोग अभी भी सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं:

सर्वाधिक 238 चालान बिना हेलमेट के किए गए, जो यह दर्शाता है कि दुपहिया वाहन चालक अभी भी अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ‘यातायात माह’ के दौरान यह प्रवर्तन अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। इसका लक्ष्य केवल जुर्माना लगाना नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यातायात पुलिस बिजनौर ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करें।

Posted in , , , ,

Leave a comment