newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ/नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अभिनव तकनीकी पहल “Vision Safe Road: An Extra Mile for Accident Mitigation” का शुभारंभ किया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने वर्चुअल माध्यम से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की इस पहल की शुरुआत की।

यह परियोजना सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस पहल के तहत अब Google Maps पर वाहन चालकों को मार्ग की अधिकतम निर्धारित गति सीमा (Maximum Speed Limit) और उनकी वाहन की वास्तविक गति एक साथ प्रदर्शित होगी। इससे चालकों को निर्धारित गति सीमा का तत्काल (रीयल-टाइम) ज्ञान मिलेगा, जो उन्हें सुरक्षित गति बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस प्रणाली को Google India और Lepton Software Export & Research Pvt. Ltd. के सहयोग से विकसित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान, पुलिस महानिदेशक, उ. प्र. राजीव कृष्ण ने पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की इस पहल की सराहना करते हुए इसे ‘Life-Saving Intervention’ बताया। उन्होंने इसे समयानुकूल और प्रासंगिक बताते हुए विश्वास जताया कि यह पहल सड़कों को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, Lepton Software के CEO राजीव सर्राफ एवं Google India की India Head – Strategic Product Partnerships श्रीमती रोली अग्रवाल ने भी अपने विचार साझा किए, और इस तकनीकी पहल की उपयोगिता, प्रभावशीलता एवं भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

यह पहल मुख्य रूप से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) के प्रमुख मार्गों पर लागू की गई है। जानकारी के अनुसार यह प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लागू किया गया है। इसका लक्ष्य जिले के प्रमुख मार्गों पर भारी, मध्यम, हल्के और दोपहिया वाहनों के लिए निर्धारित गति सीमा को Google Maps के साथ इंटीग्रेट करना है। इस पहल के माध्यम से, इन क्षेत्रों के वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी।

Posted in , , , ,

Leave a comment