newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल धामपुर के प्रांगण में (एल० आई० एफ़० एफ़० टी०) अग्रणी भविष्य प्रतिभा परीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के डायरेक्टर शेखर अवस्थी द्वारा इस परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में तान्या सागर, शगुन वर्मा तथा कनिष्क राजपूत को ट्रॉफी प्रदान की गई तथा अन्य बच्चों को प्रमाण-पत्र दिए गए।

उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज ऐसे बहुत से महासंघ हैं जो छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए मार्गदर्शन देते हैं। आपके पास ऊँचाइयों तक पहुँचने की क्षमता है, इसके लिए आपको मार्गदर्शन की ज़रूरत है। अब आपके पास सहयोग और मार्गदर्शन दोनों हैं। आप भविष्य के लिए इनका लाभ उठाएँ और अपने लक्ष्य को पाएँ। परीक्षा का आयोजन करवाने में विद्यालय के शिक्षक आर० एन० सिंह एवं नमित राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

Posted in , ,

Leave a comment