newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

📰 बिजनौर समाचार

बिजनौर। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बिजनौर ने मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में कड़ा रुख अपनाया है। जिला अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र शर्मा “अंगिरस” के नेतृत्व में महासभा ने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री भारत सरकार को एक ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहा गया है कि एससी/एसटी अधिकारी/कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बने हुए आईएएस संतोष वर्मा ने बयान दिया है कि “जब तक मेरे बेटे को ब्राह्मण अपनी बेटी दान न कर दें तब तक आरक्षण मिलना चाहिए।” महासभा ने इसे अमानवीय भाषा, दुस्साहसी, और बुद्धिहीन व्यक्ति की संज्ञा देते हुए आईएएस पद की गरिमा और संपूर्ण सभ्य समाज का अपमान बताया है।महासभा ने मध्य प्रदेश सरकार से तत्काल इस व्यक्ति को बर्खास्त कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि संतोष वर्मा को बर्खास्त कर उनके विरुद्ध जांच और दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो न केवल ब्राह्मण समाज बल्कि भारत का संपूर्ण सभ्य समाज सड़कों पर उतरकर जबरदस्त आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

इसके अतिरिक्त, महासभा ने जिलाधिकारी बिजनौर को एक अलग से प्रार्थना पत्र देकर संतोष वर्मा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा एडवोकेट, सी.बी. बरौला, आलोक भारद्वाज, रजनीश कौशिक, आशुतोष शर्मा एड., विकास कौशिक एड., और नवीन कुमार सहित कई सदस्य शामिल रहे।

Posted in , ,

Leave a comment