अंग्रेजी विभाग द्वारा श्री ग़य्यूर आसिफ़ का व्याख्यान, छात्रों ने लिया हिस्सा
भाषा और साहित्य से व्यक्तित्व गढ़ें: वर्धमान कॉलेज में प्रो. अवस्थी व्याख्यान
~ प्राचार्या प्रो. प्रीति खन्ना ने पहल की सराहना की।
~ डॉ. विनीता पाण्डेय ने ‘व्यक्तित्व को आकार देने में भाषा और साहित्य की भूमिका’ विषय पर किया मार्गदर्शन।
प्रो. एस. के. अग्रवाल ने प्रो. आर.एल. अवस्थी के योगदान को किया याद।
वर्धमान कॉलेज में प्रो. आर.एल. अवस्थी मेमोरियल व्याख्यान संपन्न
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। वर्धमान कॉलेज के अंग्रेजी विभाग एवं द इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी के तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर के कक्ष संख्या 103 में प्रो. आर.एल. अवस्थी मेमोरियल अतिथि व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग़य्यूर आसिफ़ रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या एवं सोसायटी की मुख्य संरक्षक प्रो. प्रीति खन्ना और विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस. के. अग्रवाल सहित सभी प्रख्यात प्राध्यापकों की उपस्थिति में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रो. एस. के. अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यार्थियों को प्रो. आर.एल. अवस्थी के अतुलनीय योगदान एवं व्यक्तित्व से अवगत कराया।

प्राचार्या प्रो. प्रीति खन्ना ने सोसायटी के इस सार्थक प्रयास की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत किया। मुख्य सलाहकार डॉ. सोनल शुक्ला ने श्री ग़य्यूर आसिफ़ की जीवनी और उनकी शैक्षणिक सेवाओं का भावपूर्ण परिचय प्रस्तुत किया।


कोऑर्डिनेटर डॉ. विनीता पाण्डेय ने इस अवसर पर ‘‘व्यक्तिगत को आकार देने में भाषा और साहित्य की भूमिका’’ विषय पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक संदर्भों में भाषा-साहित्य की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।डॉ. रजनी शर्मा ने सत्र 2024–25 के दौरान सोसायटी द्वारा आयोजित गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

मंच संचालन का दायित्व कशिश नरूला, रिद्धि अग्रवाल, उत्कर्ष राठी तथा एकता राठी ने कुशलतापूर्वक निभाया।विभिन्न संकायों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण सहभागिता से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अंत में डॉ. पारुल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसके साथ ही कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ।
Leave a comment