चंदोक रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर और बालावाली पुल की कनेक्टिविटी हेतु सांसद को पत्र
बिजनौर के विकास को लगेंगे पंख: दो बड़े प्रोजेक्ट्स की मांग
~ सतेंद्र चौधरी
बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। नगर पालिका परिषद बिजनौर की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह ने लोकसभा सांसद संजय सिंह चौहान को ज्ञापन दे कर क्षेत्र के बुनियादी ढांचे से जुड़े दो अत्यंत महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया है। इन मांगों में चंदोक रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण और बालावाली पुल को दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे से जोड़ना शामिल है, जिससे बिजनौर की यातायात और आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा मिल सकती है।
चंदोक में जाम से राहत दिलाएगा फ्लाईओवर
सांसद को दिए गए ज्ञापन में, श्रीमती सिंह ने चंदोक रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर न होने से उत्पन्न हो रही गंभीर समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि बिजनौर से हरिद्वार को जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के कारण आएदिन लंबा जाम लग जाता है।

किसानों को विशेष समस्या: ज्ञापन में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि चंदोक से आगे उत्तम शुगर मिल स्थित है। गन्ने के सीजन में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को भारी वाहनों के साथ घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है। इसके अतिरिक्त, पूरे चंदोक कस्बे में यातायात अवरुद्ध होने से आम जनता को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। श्रीमती इन्दिरा सिंह के अनुसार, “यह केवल यातायात की समस्या नहीं है, बल्कि अत्यधिक जाम के कारण क्षेत्र में दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना रहता है। चंदोक रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर का निर्माण आमजन और किसानों दोनों को बड़ी राहत देगा।”
बालावाली पुल से नेशनल हाईवे तक सीधा संपर्क
दूसरी प्रमुख मांग में, बालावाली पुल को सड़क मार्ग के द्वारा चंदोक होते हुए दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे (किरतपुर के पास) से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया है। यह परियोजना बिजनौर क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।
समय और धन की बचत: इस नई कनेक्टिविटी से बिजनौर, नजीबाबाद और नगीना विधानसभा क्षेत्रों के निवासियों को पंजाब और हरिद्वार जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर आवागमन में असाधारण सुविधा मिलेगी। नगर पालिका अध्यक्ष के अनुसार, “यह नया सड़क मार्ग न केवल लोगों का समय बचाएगा, बल्कि तेल के आयात पर खर्च होने वाले राष्ट्रीय धन और विदेशी मुद्रा की बचत में भी सहायक होगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधि मजबूत होगी।” उन्होंने सांसद से निवेदन किया कि इन दोनों जनहित के विषयों की महत्ता को देखते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि इन विकास परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के बाद समस्त क्षेत्रवासी सांसद के हमेशा आभारी रहेंगे। सांसद ने मांगों पर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Leave a comment