ब्राह्मण समाज ने जताया आभार
बिजनौर में बना ‘भगवान परशुराम स्तुति द्वार’
बिजनौर। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है। महासभा जिला मुख्यालय पर भगवान परशुराम चौक और द्वार बनवाए जाने के लिए निरंतर प्रयासरत थी।
सदर विधायक के पति एवं भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी ‘मौसम’ एडवोकेट ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए, थाना कोतवाली के पीछे मुख्य रोड पर ‘भगवान परशुराम स्तुति द्वार’ का निर्माण करवाकर ब्राह्मण समाज का दिल जीत लिया है। इस पहल पर आभार व्यक्त करने के लिए, ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

विधानसभा क्षेत्र में 18 द्वार बनाने की योजना
भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी ‘मौसम’ ने कहा कि वह विधानसभा बिजनौर में समाज की विभिन्न जातियों की महान विभूतियों के नाम पर स्तुति/स्मृति द्वार, चौक और उनकी मूर्ति स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप विधानसभा बिजनौर में कुल 18 द्वार बनवाए जा रहे हैं। इनमें से भगवान परशुराम स्तुति द्वार सहित कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह अपने प्रयासों से सरकार की सभी योजनाओं को जनहित में उतारने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र शर्मा ‘अंगिरस’, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा एडवोकेट, कर्मचारी नेता राकेश शर्मा, पंडित दिनेश चंद्र शास्त्री, आलोक भारद्वाज, आशीष शर्मा, प्रदीप कौशिक, राहुल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, महेश चंद शर्मा, नरेश शर्मा एवं अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Leave a comment