newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर: अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बिजनौर द्वारा आगामी 25 दिसंबर को दो महान विभूतियों भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय (हिंदू विश्वविद्यालय बनारस के संस्थापक) और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बिजनौर के जिलाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र शर्मा “अंगिरस” ने बताया कि 25 दिसंबर को आर्य समाज परिसर बिजनौर में प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान यज्ञ और भजन का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जनपद की 50 विप्र विभूतियों का सम्मान होगा। इन विभूतियों में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यक्ति, पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोग और मेधावी छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है।
यह महत्वपूर्ण निर्णय सोमवार को मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा के आवास पर आयोजित महासभा की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

डॉ. “अंगिरस” ने जनपद के सभी विप्र बंधुओं से एकजुटता की भावना के साथ इस पावन कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का हार्दिक आह्वान किया है।

Posted in , , ,

Leave a comment