newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

~ भूपेंद्र निरंकारी

बिजनौर। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में हेमराज बंगाली कॉलोनी के सामने अंडरपास की मांग को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन लगातार 246वें दिन भी जारी रहा।

धरना स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन-कीर्तन भी हुआ। यह आयोजन इस उद्देश्य से किया गया कि भ्रष्ट एवं घूसखोर अधिकारियों की बुद्धि शुद्ध हो तथा प्रशासन इस गंभीर जनसमस्या की ओर शीघ्र ध्यान दे। धरने में उपस्थित भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन के प्रति अपना रोष व्यक्त किया और अंडरपास निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की।

इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के मुहम्मदपुर ब्लॉक के पालक कल्याण सिंह, विकासखंड अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह, प्रचार प्रमुख ईश्वर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार, भाजपा नेत्री मंजू चौधरी सहित हेमराज कॉलोनी के सैकड़ों ग्रामीण व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक अंडरपास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता, तब तक यह शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा।

Posted in , ,

Leave a comment