रेपर्टवा फेस्टिवल 2025 के 13वें सीजन का आगाज, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने की सहभागिता
18 से 21 दिसंबर तक लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में विभिन्न विधाओं के दिग्गजों का संगम
सजा कला-संस्कृति का मंच, हर आयु वर्ग के लोगों में दिख रहा उत्साह
कला, संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव है रेपर्टवा फेस्टिवल- जयवीर सिंह
लखनऊ, (18 दिसंबर 2025)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित ‘रेपर्टवा फेस्टिवल 2025’ के उद्घाटन सत्र में सहभागिता की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ महोत्सव का आगाज किया। उन्होंने कहा कि ‘ऐसे आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। आने वाले दिनों में शहरवासियों को कला, संस्कृति, संगीत, हास्य और रचनात्मक अभिव्यक्ति के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े देश के प्रख्यात कलाकारों, रचनाकारों और सांस्कृतिक हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिलेगा।’

मंत्री जयवीर सिंह ने ‘रेपर्टवा फेस्टिवल 2025’ के 13वें सीजन के पहले दिन आयोजन स्थल पहुंचकर परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ‘ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी कला-संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनते हैं। रेपर्टवा फेस्टिवल उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और रचनात्मक प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं।’

18 से 21 दिसंबर तक सजा महोत्सव मंच
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में गुरुवार से चार दिवसीय कला महोत्सव ‘रेपर्टवा’ की भव्य शुरुआत हुई। 18 से 21 दिसंबर तक चलने वाले ‘रेपर्टवा’ में स्थानीय के साथ-साथ देशभर की कला प्रतिभाओं को एक मंच मिला है, जहां वो अपनी कला बिखेरेंगे। इसके लिए कला क्षेत्र के विभिन्न कलाकारों का चयन किया गया है। समारोह के दौरान साहित्य, व्यंग्य, थिएटर और संगीत क्षेत्र के दिग्गज अलग-अलग सत्र में प्रस्तुति देंगे। आयोजन स्थल पर बच्चों के लिए किड्स जोन के साथ हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगी है।

शब्द, माहौल, रंग और ताल
गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर- 6 के भीतर ‘रेपर्टवा फेस्टिवल’ में प्रतिदिन के आयोजन को प्रमुखतः चार सत्रों- शब्द, माहौल, रंग और ताल में बांटा गया है। पहले दिन चंदुलाल कलबुर्गी, देवेशि सहगल और मनोज शाह द्वारा निर्देशित ‘मोहन का मसाला’ का मंचन हुआ। आने वाले दिनों में मानव कौल ग्रुप की ओर से ‘जो डूबा सो पार’, लिलेट दुबे का ‘वोडका एंड नो टॉनिक’ और अतुल कुमार का नाटक ‘अम्बा’ का मंचन होगा।

इसी प्रकार, अनुव जैन, निखिल चिनप्पा और यूफोरिया बैंड संगीत से समां बांधेंगे। आकाश गुप्ता, गौरव गुप्ता व गुरलीन पन्नू कॉमेडी के तड़के से सभी को हंसाएंगे। इसके अलावा, साहित्य और संगीत की बातें भी होंगी, जिसमें लोकप्रिय शायर वसीम बरेलवी, गायक अंकुर तिवारी, बादल शर्मा, हिमांशु बाजपेई और प्रज्ञा शर्मा समेत अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे।
Leave a comment