ब्राह्मण महासभा बिजनौर के तत्वावधान में भव्य कवि सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह
मालवीय व अटल जयंती पर कवियों ने बिखेरे सुरों के जलवे, पत्रकारों का सम्मान
बिजनौर। ब्राह्मण महासभा (पंजी.) बिजनौर द्वारा महामना पं. मदनमोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य ‘कवि सम्मेलन एवं पत्रकार प्रतिभा सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पं. अमर शर्मा की अध्यक्षता और डॉ. अशोक शर्मा के कुशल संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों ब्राह्मण बंधुओं ने शिरकत की।

मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम, पं. मदनमोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान आचार्य पं. हीरामणि भारद्वाज, शिवकुमार शास्त्री, अंबरीश शर्मा, रानू पंडित, विजय कौशिक और चेतन शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार कर वातावरण को आध्यात्मिक बनाया।कवि सम्मेलन: ओज और व्यंग्य की बही धाराप्रथम सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन की शुरुआत धामपुर से आईं कवयित्री शुचि शर्मा की सरस्वती वंदना से हुई।

इसके बाद…अरुण दीक्षित ‘स्वच्छंद’ (बदायूँ) ने समसामयिक विषयों पर अपनी चुटीली व्यंग्य रचनाओं से सबको लोटपोट कर दिया। श्रीमती विनोद शर्मा (धामपुर) ने अपने मधुर गीतों से श्रोताओं का मन मोह लिया। श्रीमती शुचि शर्मा ने ज्ञानवापी पर आधारित ओजपूर्ण काव्य पाठ कर राष्ट्रभक्ति का जोश भर दिया। डॉ. अशोक शर्मा (बिजनौर) ने अपने दमदार दोहों के माध्यम से समाज की वर्तमान स्थिति पर कटाक्ष किया और खूब तालियां बटोरीं। सतेंद्र शर्मा ‘तरंग’ (देहरादून) ने मालवीय जी और अटल जी के व्यक्तित्व पर आधारित प्रेरक रचनाएं सुनाकर कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी।

पत्रकारिता की प्रतिभाओं का सम्मान
दूसरे सत्र में समाज और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण कौशिक (दैनिक जागरण), अवनीश गौड़ (प्रयाण) और विपिन भारद्वाज (सांध्य दैनिक चिंगारी) को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य हेतु भूपेंद्र निरंकारी और रत्नेश को भी सम्मानित किया गया।

ब्राह्मण किसी भी क्षेत्र में कम नहीं: सुबोध पाराशर
मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्री सुबोध पाराशर ने कहा, “ब्राह्मणों ने सदैव समाज को सही दिशा दी है। ब्राह्मण शिक्षा, संस्कार और संख्या, किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं, हमें बस अपनी इस शक्ति और एकता को बनाए रखना है।” श्रीमती शोभा शर्मा ने बेटियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया, जबकि जिलाध्यक्ष पं. विजय वशिष्ठ ने समाज निर्माण में पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
पं. भोनेंद्र कुमार शर्मा को जिम्मेदारी
इस अवसर पर पं. भोनेंद्र कुमार शर्मा को ब्राह्मण महासभा बिजनौर ब्लॉक का अध्यक्ष मनोनीत कर उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय हरित, अशोक कुमार शर्मा, ललित कुमार एडवोकेट, मयंक पाराशर, और आमोक दीक्षित सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी ब्राह्मण बंधुओं और बहनों ने सामूहिक भोज में प्रसाद ग्रहण किया।
Leave a comment