नौ कुंडीय महायज्ञ में समाज ने दी आहुतियां
26 अप्रैल को निकलेगी भव्य परशुराम शोभायात्रा
धूमधाम से मनाई गई महामना मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
बिजनौर। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती स्थानीय शहनाई बैंकेट हॉल में समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई।

पुरोहित संघ बिजनौर द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञाचार्य श्री गौरी शंकर भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित नौ कुंडीय महायज्ञ के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से आहुतियां दीं।

इस अवसर पर समाज की एकता पर बल देते हुए निर्णय लिया गया कि आगामी 26 अप्रैल 2026 को समस्त ब्राह्मण समाज के सहयोग से भव्य परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ (पंजीकृत) के जिला अध्यक्ष विभोर कौशिक एडवोकेट, नगर अध्यक्ष तुषार शर्मा एडवोकेट एवं महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शोभा शर्मा का विशेष योगदान रहा।

समारोह में ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण जागृति फाउंडेशन, पुरोहित संघ एवं युवा मंच के अभिषेक पाराशर, अभिषेक भारद्वाज, केशव, सिद्धार्थ, अमित शर्मा, मोहित भारद्वाज शेखुपुरा, रविकांत कौशिक, अंकुर शर्मा, सतीश शर्मा, विपुल शर्मा, गौरांग, नीरज शर्मा गंज, पंकज भारद्वाज और अवनीश गौर सहित जिले भर के ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।

Leave a comment