newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

सपा नेता एड. मदन लाल सैनी और शेख जाकिर हुसैन ने फीता काटकर किया शुभारंभ

मनमोहक झांकियों ने जीता शहर का दिल

धूमधाम से मनाई गई महाराजा शूरसैन जयंती

बिजनौर। जनपद बिजनौर में सैनी समाज द्वारा महाराजा शूरसैन सैनी जयंती का आयोजन बेहद हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित विशाल शोभायात्रा ने पूरे शहर को भक्तिमय और गौरवशाली रंग में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने भागीदारी कर अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक छटा

जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा में दर्जनों प्रसिद्ध बैंड-बाजे और देवी-देवताओं व महापुरुषों की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। नगर परिक्रमा के दौरान इन झांकियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत धार्मिक और प्रेरणादायक दृश्यों ने सभी का मन मोह लिया।

साझा एकता का संदेश और उद्घाटन

शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ भागीरथ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सपा नेता एडवोकेट मदन लाल सैनी और शेख जाकिर हुसैन ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया, जहाँ कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों को माला पहनाई। सेवा भाव दिखाते हुए जगह-जगह चाय और हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया।

महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान

उद्घाटन के अवसर पर एडवोकेट मदन लाल सैनी ने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा, “महापुरुषों की जयंती हमें उनके त्याग और आदर्शों की याद दिलाती है। ऐसे आयोजन समाज में गौरव और सम्मान की भावना जागृत करते हैं।” वहीं, भागीरथ सेना के संयोजक सोनू सैनी सुदर्शन ने महाराजा शूरसैन को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सैनी समाज को संगठित होकर शिक्षा और उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए और अपने पूर्वजों के बताए रास्ते का अनुसरण करना चाहिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल के मास्टर धर्मवीर सैनी, कमल सैनी, योगेंद्र एडवोकेट, राजपाल सैनी, मनीष कुमार सैनी, कैलाश चंद, दुष्यंत कुमार सैनी और हितेश सभासद का विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर ललित सैनी सभासद, मंसाराम सैनी, विपिन सैनी, बाबूराम प्रधान, रामगोपाल सैनी, डॉ. रामपाल, पिंटू सैनी, बलराम सैनी, चुन्नीलाल सैनी, महेंद्र सैनी और संजय सैनी सहित भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment