ए.आर. रेल विकास के 40 वर्ष पूर्ण होने पर भागवत कथा का आयोजन
श्री सूर्य नारायणी नव दुर्गे देव स्थली, बीकेटी ब्लॉक कुम्हरावां लखनऊ के पंडित विमल मिश्र का विशेष सहयोग
हरिद्वार के स्वामी कामेश्वर पुरी जी महाराज के प्रवचन सुनने उमड़ रहे हैं श्रद्धालु
लखनऊ। ए.आर. रेल विकास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, आशियाना स्थित ए.आर. हाउस में 24 से 30 दिसंबर 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित है।

इस पुनीत अवसर पर, देव स्थली हरिद्वार के तुलसी मानस मंदिर से पधारे सुप्रसिद्ध कथाव्यास स्वामी श्री कामेश्वर पुरीजी महाराज अपने मुखारविंद से भगवान की पावन लीलाओं का वर्णन कर रहे हैं। स्वामी जी के प्रवचन आस्था चैनलों जैसे ‘दिव्य चैनल’ और ‘अमृतवाणी टीवी’ पर भी प्रसारित होते हैं, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनसे जुड़ते हैं।
गौरतलब है कि ए.आर. रेल विकास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी है, जो 30 वर्षों से अधिक समय से भारतीय रेलवे के लिए महत्वपूर्ण सिग्नलिंग, दूरसंचार प्रतिष्ठानों और सामग्री की खरीद में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी ने इन चार दशकों में विश्वसनीयता और उत्कृष्टता के उच्च मानक स्थापित किए हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री सूर्य नारायणी नव दुर्गे देव स्थली, बीकेटी ब्लॉक कुम्हरावां, लखनऊ के पंडित विमल मिश्र का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

समस्त ए.आर. रेल परिवार मुंबई इस कार्यक्रम के आयोजक हैं, जिनमें मुख्य रूप से कंपनी के निदेशक श्री आर पी सिंह एवं श्रीमती वीना सिंह, श्री संजय तिवारी एवं श्रीमती छाया तिवारी, और श्री अमित सिंह एवं श्रीमती नेहा सिंह शामिल हैं।
Leave a comment