नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 2000 मरीजों की जाँच
अनुभवी डॉक्टरों ने दीं सेवाएं
BMD और HbA1c जैसी गंभीर जाँचें भी हुईं मुफ्त
स्व. पंडित चंद्रकांत आत्रेय की पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। स्वर्गीय पंडित चंद्रकांत आत्रेय की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। थाना शहर कोतवाली के पास स्थित पंडित चंद्रकांत आत्रेय मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी को आयोजित इस शिविर में मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला, जहाँ बिजनौर और आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग दो हजार मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

विशेषज्ञों की टीम ने दिया परामर्श

शिविर में चिकित्सा जगत के जाने-माने विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें मुख्य रूप से:
* डा. अवधेश वशिष्ठ (छाती रोग विशेषज्ञ)
* डा. मिताली आत्रेय (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
* डा. विभु शर्मा (बाल रोग विशेषज्ञ)
* डा. मीतू कान्त (नाक, कान व गला विशेषज्ञ – ENT)
* डा. पार्थ, डा. आभा और डा. प्रज्ञा
इन अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों का गहन परीक्षण किया और उन्हें उचित उपचार व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया…



नि:शुल्क जाँच एवं दवा वितरण
स्वास्थ्य शिविर की सबसे बड़ी विशेषता आधुनिक और खर्चीली जाँचों का पूरी तरह नि:शुल्क होना रहा। शिविर के दौरान मरीजों के लिए BMD (Bone Mineral Density), HbA1c (तीन महीने की औसत शुगर), ब्लड शुगर और PFT (फेफड़ों की जाँच) जैसी महत्वपूर्ण जाँचें मुफ्त की गईं। साथ ही, जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां और स्वास्थ्य लाभ के लिए फल भी वितरित किए गए।
इनका रहा विशेष योगदान


कैंप को सुव्यवस्थित और सफल बनाने में मैनेजर दीपक वशिष्ठ और रघुनंदन विश्नोई के नेतृत्व में पूरी टीम ने सराहनीय कार्य किया। आयोजन में डा. दानिश, अंकुर विश्नोई, संजय वर्मा, गीतेश भारद्वाज, मोहित शर्मा, नीरज कुमार, प्रिंस शर्मा, अरुण कुमार, डा. विमल, समीर और जीतेन्द्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।

मरीजों ने जताया आभार
शिविर में आए मरीजों और उनके परिजनों ने आयोजकों की इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। स्थानीय निवासियों का कहना था कि स्व. पंडित चंद्रकांत आत्रेय की स्मृति में किया जाने वाला यह वार्षिक आयोजन गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है।


Leave a comment