newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मंगलवार को हनुमान जी तो बुधवार को काटे मां दुर्गा मूर्ति के चक्कर

जांच को पहुंची डॉक्टरों की टीम भी रह गई दंग! 

बिजनौर के नंदपुर गांव में उमड़ा जनसैलाब

आश्चर्यजनक: मंदिर में कुत्ता कर रहा मूर्तियों की परिक्रमा!

~ शैली सक्सेना

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नगीना तहसील अंतर्गत आने वाले गांव नंदपुर में इन दिनों एक ऐसी घटना घट रही है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। नगीना-बढ़ापुर मार्ग पर स्थित इस गांव के प्राचीन मंदिर में एक कुत्ता पिछले दो दिनों से लगातार देवी-देवताओं की मूर्तियों की परिक्रमा कर रहा है। इसे ईश्वरीय चमत्कार मानकर आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं।

हनुमान मंदिर से शुरू हुआ परिक्रमा का सिलसिला

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, परिक्रमा का यह सिलसिला मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे शुरू हुआ। कुत्ता सबसे पहले हनुमान मंदिर पहुंचा और वहां हनुमान जी की मूर्ति के चारों ओर परिक्रमा करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने पूरी रात मंदिर परिसर में ही विश्राम किया और सुबह फिर से भक्ति भाव में मग्न होकर चक्कर काटना शुरू कर दिया।

बुधवार को मां दुर्गा की मूर्ति के लगाए चक्कर

हैरानी की बात तब और बढ़ गई जब बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे से कुत्ते ने हनुमान मंदिर छोड़कर पास ही स्थित मां शेरों वाली (दुर्गा जी) की मूर्ति की परिक्रमा शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि वह पिछले कई घंटों से बिना रुके, बिना कुछ खाए-पिए लगातार चक्कर काट रहा है। थकान के कारण वह अपने पैर उठा-उठाकर चल रहा है, लेकिन उसकी आस्था या जिद कम होती नहीं दिख रही।

चिकित्सकों ने भी माना ‘अद्भुत करिश्मा’

घटना की सूचना मिलते ही बिजनौर से पशु चिकित्सकों की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। डॉक्टरों ने पहले आशंका जताई थी कि शायद कुत्ता किसी बीमारी या रेबीज (पागलपन) का शिकार हो सकता है, लेकिन बारीकी से जांच करने और कुत्ते के व्यवहार को देखने के बाद वे भी संतुष्ट नजर आए। डॉक्टरों ने एम्बुलेंस तक बुला ली थी, लेकिन कुत्ते के शांत और अनुशासित व्यवहार को देखकर उन्होंने भी इसे एक ‘अद्भुत करिश्मा’ करार दिया।

दूर-दराज से पहुंच रहे हैं लोग

जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, नगीना ही नहीं बल्कि स्योहारा, चांदपुर, अमरोहा और नजीबाबाद जैसे शहरों से भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इसे ‘भगवान की लीला’ मान रहे हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कुत्ते के दर्शन कर रहे हैं और वहां पूजा-अर्चना का माहौल बना हुआ है।

प्रभु का चमत्कार?

गांव के निवासी अजय कुमार ने बताया, “यह नजारा अविश्वसनीय है। कुत्ता न कुछ खा रहा है, न पी रहा है, बस मूर्तियों के चक्कर काट रहा है। उसका पेट भी काफी पिचक गया है, लेकिन वह रुकने को तैयार नहीं है। हम इसे प्रभु का चमत्कार ही मान रहे हैं।”

Posted in , , ,

Leave a comment