नकद, मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद
गिरोह की सरगना भी पुलिस गिरफ्त में
बिजनौर पुलिस का बड़ा एक्शन
अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़: पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 5 को दबोचा
बिजनौर। जनपद बिजनौर के मण्डावली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुरुषों और दो महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी से क्षेत्र के अनैतिक कार्यों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस टीम की सटीक घेराबंदी
जानकारी के अनुसार, दिनांक 14.01.2026 को क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के कुशल निर्देशन में थाना मण्डावली पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें अनैतिक कार्यों में लिप्त कुल 5 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना मण्डावली में मु.अ.सं. 04/2026, धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- अमित कुमार पुत्र नरपाल सिंह (निवासी: ग्राम कामगारपुर, मण्डावली)
- सोनू पुत्र मुन्ने (निवासी: मौ० चमरिया बिलाल बाग, भागूवाला)
- वसीम पुत्र अमीर हसन (निवासी: ग्राम नारायणपुर, मण्डावली)
- घटना में शामिल 02 महिलाएं।

लालच देकर कराया जाता था अनैतिक कार्य
पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पकड़ी गई एक महिला ने बताया कि मुख्य अभियुक्ता उसे अधिक पैसों का लालच देकर अनैतिक कार्यों के बरामदगी और पुलिस टीम लिए प्रेरित करती थी। वह न केवल ग्राहक उपलब्ध कराती थी, बल्कि इसके लिए स्थान और अन्य आवश्यक सामग्री भी मुहैया कराती थी। मुख्य अभियुक्ता ने स्वीकार किया कि वह केवल अधिक धन कमाने के उद्देश्य से इस गिरोह का संचालन कर रही थी और प्राप्त होने वाली राशि को आपस में बांट लिया जाता था।
पुलिस ने मौके से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की हैं:
05 मोबाइल फोन 3300/- रुपये नकद भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री
सराहनीय भूमिका: इस सफल ऑपरेशन में क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राकेश तालान, उप-निरीक्षक संजय कुमार, राहुल कुमार, कांस्टेबल मोनू मलिक, पंकज कुमार और महिला कांस्टेबल पूजा व मानसी की मुख्य भूमिका रही।
Leave a comment