सावधान: 2 दिन बंद रहेगा बिजनौर-नगीना मार्ग पर रेलवे फाटक, रूट डाइवर्ट
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। रेलवे प्रशासन द्वारा बिजनौर-नगीना मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 59/B पर मरम्मत कार्य किया जाना है। इस कारण अगले दो दिनों तक यह मार्ग सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। यदि आप इस मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो वैकल्पिक रास्तों का चयन करें।
महत्वपूर्ण समय और तिथि
रेलवे विभाग (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, रेलपथ) द्वारा जारी सूचना के अनुसार फाटक बंद रहने का समय निम्नलिखित है:
* बंद होने की तिथि: 20 जनवरी 2026, मंगलवार।
* समय: सुबह 07:00 बजे से।
* खुलने की तिथि: 22 जनवरी 2026, गुरुवार।
* समय: शाम 08:00 (20:00) बजे तक।

क्यों बंद रहेगा फाटक?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेलवे किमी. 69/19-20 पर स्थित इस फाटक पर रेलवे ट्रैक का अनुरक्षण (Maintenance) कार्य किया जाना है। रेल यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह एक अनिवार्य प्रक्रिया है।
यातायात के लिए निर्देश
रूट डाइवर्जन: इस अवधि के दौरान बिजनौर-नगीना मार्ग का सारा यातायात अन्य वैकल्पिक मार्गों पर डाइवर्ट किया जाएगा।
अपील: प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस आवश्यक कार्य में सहयोग करें और परेशानी से बचने के लिए पहले से निर्धारित डाइवर्जन रूट का पालन करें।
Leave a comment