newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर उत्तर प्रदेश पर्यटन की अनूठी पहल

प्रतिभागी उत्तर प्रदेश की विरासत और वैश्विक पहचान को देंगे रचनात्मक अभिव्यक्ति

30 सेकंड की रील, कविता अथवा वॉटरकलर पेंटिंग की होंगी तीन श्रेणियां, प्रतिभागी आठ बिंदुओं पर करेंगे रचनात्मकता प्रस्तुत

‘जेन जी’ को जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल, यूपी पर्यटन से सीधे जुड़ने का अवसर

उत्तर प्रदेश ने वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर सशक्त पहचान स्थापित की- जयवीर सिंह

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन उपलब्धियों और वैश्विक पहचान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय पर्यटन दिवस’ (25 जनवरी) के अवसर पर विशेष रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस पहल के माध्यम से नागरिकों को उत्तर प्रदेश की उल्लेखनीय उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। 

मंत्री ने बताया कि ‘प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी 30 सेकंड की रील, कविता अथवा वॉटरकलर पेंटिंग के माध्यम से अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते हैं। प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई है कि वे उत्तर प्रदेश की मान्यता प्राप्त उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण स्थलों से प्रेरणा लेते हुए अपनी रचना प्रस्तुत करें। प्रतियोगिता में केवल वही प्रविष्टियां मान्य होंगी, जो सूचीबद्ध 08 मुख्य बिंदुओं से प्रेरित होंगी। चयनित विजेताओं को उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय पर्यटन दिवस’ कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि 23 जनवरी 2026 तक जमा कर सकते हैं।’

इन आठ बिंदुओं पर रचनात्मकता करेंगे प्रस्तुत

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश पर्यटन ने वर्ष 2025 में विभिन्न उपलब्धियों के माध्यम से विश्व  मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। प्रतिभागी जिन आठ बिंदुओं पर अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं वो है- 

– महाकुंभ 2025 (प्रयागराज)- विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में करोड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता।
– दीपोत्सव 2025 (अयोध्या)- अयोध्या ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा।
– यूनेस्को क्रिएटिव सिटी ऑफ़ गैस्ट्रोनॉमी (लखनऊ)- समृद्ध पाक विरासत को वैश्विक मान्यता। 
– ग्रामीण पर्यटन को वैश्विक पहचान- बहराइच के करिकोट गांव को ICRT इंडियन सबकॉन्टिनेंट अवॉर्ड 2025
– वैश्विक बौद्ध पर्यटन सर्किट- अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण।
– काशी पर्यटन की ऐतिहासिक उपलब्धि- वर्ष 2025 में वाराणसी में 146.97 मिलियन पर्यटकों का आगमन। 
– सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक पर्यटन गंतव्य- उत्तर प्रदेश को ‘सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक पर्यटन गंतव्य’ का पुरस्कार। 
– सलखन जीवाश्म पार्क- यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल।

इच्छुक क्यूआर कोड स्कैन कर या दिए गए लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण कर सकते हैं – 
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSc9-KO6_Osrleo7Ar6cfbO6axD1RgSeRmgOs9oJJT9PpvI5sA/viewform

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित रचनात्मक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वाटर कलर पेंटिंग, कविता एवं 30 सेकंड की रील श्रेणियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जो इस प्रकार हैं-

वाटर कलर प्रतियोगिता के लिए निर्देश

यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए खुली है, जिसमें चित्रकला श्रेणी के अंतर्गत केवल उत्तर प्रदेश के विरासत स्थलों का ही चित्रण किया जाना अनिवार्य होगा। इस प्रतियोगिता में माध्यम के रूप में केवल वॉटर कलर्स की अनुमति होगी। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत कलाकृति पूर्णतः मौलिक होनी चाहिए, नकल किया गया कार्य अस्वीकार्य होगा। प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकेंगे। कलाकृति को डिजिटल प्रारूप में, उच्च गुणवत्ता की स्कैन कॉपी या फोटोग्राफ के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी को प्रस्तुत कलाकृति के समस्त अधिकार अपने पास रखने होंगे। चयनित कलाकृतियों का प्रदर्शन, प्रकाशन अथवा प्रचार-प्रसार संबंधित प्राधिकरण द्वारा किया जा सकेगा, जबकि आधिकारिक मंचों पर इन कलाकृतियों को साझा करने का अधिकार प्राधिकरण के पास सुरक्षित रहेगा।

कविता प्रतियोगिता के लिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा आयोजित कविता प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतिभागियों को स्वयं कविता पाठ करते हुए अधिकतम 60 सेकंड की एक कविता रील बनाकर अपलोड करनी होगी, जिसमें कागज़ से पढ़ना मान्य नहीं होगा। कविता पूर्णतः मौलिक होनी चाहिए तथा उसका विषय उत्तर प्रदेश की थीम से संबंधित होना अनिवार्य है। रील में ऑडियो स्पष्ट, प्रस्तुति प्रभावशाली और रिकॉर्डिंग शोर रहित वातावरण में की जानी चाहिए। प्रति प्रतिभागी केवल एक प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी, जिसे MP4 या MOV जैसे डिजिटल वीडियो प्रारूप में जमा करना होगा। कविताएं हिंदी अथवा अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में मान्य होंगी। चयनित कविता रील के प्रदर्शन, प्रचार एवं आधिकारिक मंचों पर साझा करने का अधिकार प्राधिकरण के पास सुरक्षित रहेगा।

30 सेकंड रील प्रतियोगिता के लिए निर्देश

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित 30 सेकंड रील प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए खुली है। प्रतियोगिता में प्रस्तुत की जाने वाली रील पूरी तरह मौलिक होनी चाहिए। इसे पूर्व में कहीं प्रकाशित या पुरस्कृत नहीं किया गया होना चाहिए। रील को इंस्टाग्राम रील्स के अनुकूल वर्टिकल फॉर्मेट (9:16) में तैयार करना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार के कॉपीराइटेड संगीत, विजुअल या पाठ के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। रील की सामग्री मर्यादित, प्रामाणिक तथा उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक भावना के अनुरूप होनी चाहिए। अत्यधिक फ़िल्टर, भ्रामक दृश्य या किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री पाए जाने पर प्रविष्टि निरस्त कर दी जाएगी। प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकेगा तथा रील डिजिटल वीडियो प्रारूप (MP4 या MOV) में प्रस्तुत की जानी चाहिए। चयनित रील्स का प्रदर्शन, प्रचार एवं आधिकारिक मंचों पर साझा करने का अधिकार संबंधित प्राधिकरण के पास सुरक्षित रहेगा।

Posted in , , , , ,

Leave a comment