‘सरदार पटेल इंडस्ट्रियल जोन’ और ‘सीएम युवा’ योजना से खुलेंगे रोजगार के द्वार
विंग कमांडर शुभांशु शुक्ल और अलख पांडेय समेत 5 हस्तियों को मिला ‘यूपी गौरव सम्मान’

UP दिवस 2026: ‘विकसित भारत’ का ग्रोथ इंजन बना यूपी; शाह और योगी ने दिया ‘ODOC’ का उपहार

लखनऊ | 24 जनवरी, 2026। लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर शनिवार को ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2026’ का भव्य शुभारंभ हुआ। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में राज्य की समृद्ध संस्कृति और आधुनिक औद्योगिक प्रगति का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष संदेश पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने यूपी को आत्मनिर्भर भारत का सबसे मजबूत स्तंभ बताया।


प्रमुख घोषणाएं: अब हर जिले का अपना ‘व्यंजन’ होगा वैश्विक
एक जनपद-एक व्यंजन (ODOC): ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ की सफलता के बाद अब 75 जनपदों के 75 विशिष्ट व्यंजनों को वैश्विक ब्रांड बनाया जाएगा। इसमें मिलेट्स (श्री अन्न) और हाइजीन युक्त स्थानीय खाद्य सामग्री पर विशेष जोर रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य को नई आर्थिक ऊंचाई देने के लिए दो बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया:
सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन: युवाओं को उनके जनपद में ही रोजगार और उद्यम के अवसर प्रदान करने के लिए इस नई औद्योगिक योजना की शुरुआत की गई है।


सम्मान: ‘यूपी के गौरव’ और बेहतरीन जिलाधिकारी सम्मानित
समारोह में उन पांच प्रतिभाओं को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ दिया गया, जिन्होंने दुनिया भर में प्रदेश का मान बढ़ाया। इन्हें 11 लाख रुपये, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिए गए:
1. विंग कमांडर शुभांशु शुक्ल: अंतरिक्ष यात्रा में योगदान हेतु।
2. अलख पांडेय (Physics Wallah): शिक्षा, उद्यमिता और स्वावलंबन के लिए।
3. सुश्री रश्मि आर्य: शिक्षा एवं नवाचार।
4. डॉ. हरिओम पंवार: साहित्य के क्षेत्र में।
5. डॉ. सुधांशु सिंह: कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु।


इसके अलावा ‘सीएम युवा’ योजना में शानदार प्रदर्शन करने वाले जौनपुर, आजमगढ़, हरदोई, अंबेडकरनगर और झांसी के जिलाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
पीएम मोदी का संदेश: ‘डिफेंस कॉरिडोर से मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग तक यूपी नंबर 1’
मुख्यमंत्री द्वारा पढ़े गए प्रधानमंत्री के पत्र में यूपी की बदली हुई छवि की सराहना की गई:
औद्योगिक शक्ति: यूपी आज सेमीकंडक्टर चिप और ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण के साथ डिफेंस कॉरिडोर का केंद्र बन रहा है।
मोबाइल क्रांति: मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में देश में नंबर वन होने का गौरव।
कानून व्यवस्था: राज्य आज सुरक्षित परिवेश और ‘अंत्योदय’ (अंतिम व्यक्ति तक लाभ) का उत्कृष्ट उदाहरण है।
सांस्कृतिक वैभव: मंच पर दिखा ‘मिनी उत्तर प्रदेश’
राष्ट्र प्रेरणा स्थल के मंच पर ब्रज, बुंदेली, अवधी और भोजपुरी कलाकारों ने ‘सांस्कृतिक संगम’ की प्रस्तुति दी।
गृह मंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की और शिल्प मेले व ‘विकसित भारत-विकसित यूपी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।


कल मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय पर्यटन दिवस-2026’: पर्यटन से सशक्तिकरण
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्सव का क्रम जारी रहेगा। 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन होंगे:
- थीम: ‘ग्रामीण एवं समुदाय-केंद्रित पर्यटन’।
- कार्यक्रम: ‘चार युग’ और ‘कृष्ण लीला’ की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
- विशेष आकर्षण: ‘दुधवा टाइगर रिजर्व’ पर लघु फिल्म और प्रगतिशील किसानों व ग्रामीण पर्यटन समूहों का सम्मान।
- पर्यटन का लक्ष्य: जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटन अब केवल दर्शन तक सीमित नहीं, बल्कि रोजगार और सांस्कृतिक आत्मविश्वास का प्रतीक है।
Leave a comment