विद्युत अधिकारियों पर हमले के आरोपी सपा नेता समेत तीन गिरफ्तार
बकाया जमा न होने पर विद्युत कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हुआ था हमला
विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति भी उतरी, SDM को ज्ञापन।
बिजनौर। नगीना में सपा नेताओं द्वारा विद्युत अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपियों को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धारा में उनका चालान कर दिया।
शनिवार को एसडीओ विद्युत अंकित कुमार व जेई डीके मौर्य अपनी टीम के साथ विद्युत बिल की बकाया होने पर मोहल्ला कलालान स्थित सपा नेता एहतेशाम के घर पर विद्युत कनेक्शन काटने के लिए गए थे। आरोप है कि तभी एहतेशाम ने अपने भाइयों के साथ विद्युत अधिकारियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और लगातार अभद्रता करते हुए गोली मारने की धमकी दी। यहां तक कि विद्युत विभाग के एसडीओ अंकित कुमार का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत अधिकारियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया था। घटना को लेकर विद्युत कर्मियों में आक्रोश फैल गया। इधर विद्युत अधिकारियों के साथ मारपीट की वीडियो भी वायरल हो गई।
मामले में एसडीओ अंकित कुमार द्वारा पुलिस को हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी एहतेशाम सहित उसके दो भाइयों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मारपीट करने के मुख्य आरोपी तीनों भाइयों मोहल्ला कलालान निवासी ऐहतशाम उर्फ राजा, सलीम तथा आदिल को 315 बोर के एक अवैध तमंचे व 2 जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में उनका चालान कर दिया। थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे के अनुसार मामले के मुख्य आरोपी एहतेशाम उर्फ राजा का अपराधिक इतिहास भी है। वर्ष 2015 में वह पुलिस पर हमला करने जैसी घटना कोअंजाम दे चुका है।
उधर रविवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति नगीना की ओर से जिलाधिकारी रमाकांत पांडे को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम घनश्याम वर्मा को सौंप कर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की गई है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। ज्ञापन पर राष्ट्रीय विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर के मंडल अध्यक्ष जाहिद इकबाल, अभियंता संघ के मंडल सचिव जोनित कुमार, उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष वसीम अहमद तथा राष्ट्रीय विद्युत संघ के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन देते समय विद्युत कर्मचारी संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment