कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखवाईं मतपेटियां
एसडीएम व सीओ ने अपनी देखरेख में रखवाईं मत पेटियां
नजीबाबाद के कास्मियां इंटर कालेज में बनाया गया है स्ट्रांग रूम

बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस ने देर रात तक अपनी उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मत पेटियों को कासमियां इंटर कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पुलिस की सुरक्षा में रखवाने का कार्य किया। रात्रि बारह बजे तक मतपेटियां स्ट्रांग रूप में रखवाई गईं।
सोमवार की रात्रि 12 बजे तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद मतदान कार्य में लगी टीमों का मतपेटियों को कासमियां इंटर कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम पर लेकर पहुंचना जारी रहा। मतदान कर्मियों के देर रात तक मतपेटियां लेकर पहुंचने के दौरान उपजिलाधिकारी परमानंद झा और क्षेत्राधिकारी पुलिस गजेन्द्र पाल सिंह मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम पर उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी देखरेख में सभी मतपेटियों को रखवाने का काम संपन्न कराया। नजीबाबाद ब्लाक के 172 मतदान केंद्रों के 458 बूथों से मतपेटियां लेकर देर रात तक पोलिंग पार्टियां पहुंचती रहीं। मोटाढाक, पीतमगढ़ के दूर दराज क्षेत्र से मतपेटियां लेकर आने वाले वाहनों में तकनीकि खराबी बात सामने आयी। जोनल मजिस्ट्रेट नीरज कुमार सिंह, डा. एके मित्तल, ब्रिजेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में कासमियां इंटर कालेज पहुंची पोलिंग पार्टियों ने मतपेटियां जमा कराईं। आरओ केसी जोशी एवं क्षेत्र के चुनाव में लगे एआरओ ने देर रात तक मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया। उपजिलाधिकारी परमानन्द झा ने बताया कि मतपेटियों की कड़ी सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती करायी गयी हं।
एसडीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
बिजनौर। एसडीएम नजीबाबाद परमानंद झा ने पुलिस टीम के साथ कासमियां इंटर कालेज में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
मंगलवार को एसडीएम परमानंद झा कोतवाल दिनेश चंद गौड़ के साथ कासमियां इंटर कालेज पहुंचे और उन्होंने पंचायत चुनाव के बाद उन सभी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया, जिनमें मत पेटियां रखी गई हैं। एसडीएम ने कोतवाल के साथ सभी स्ट्रांग रूम के तालो तथा उन पर लगाई गयी सील मोहर का निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी परखा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पर सतर्क हैं अथवा नहीं। एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि मतगणना को लेकर भी तैयारियों की समीक्षा की गयी है। मतगणना के लिए आने वाली टीमों के मार्ग, मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्था, प्रत्याशियों के एजेंट के आने व निकासी के मार्ग की व्यवस्था आदि पर विचार किया गया है। एसडीएम ने कहा कि मतगणना के लिए फिलहाल 19 टेबल लगाए जाने की व्यवस्था पर विचार हुआ है, लेकिन समीक्षा के दौरान उन्होंने महसूस किया है कि 458 बूथों की काउंटिंग करने के लिए कुछ और टेबल बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसका कारण कुछ ग्राम पंचायतों का बड़ी होना है। उनकी मतगणना में परेशानी उत्पन्न न हो सके, इसके लिए उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श कर मतगणना के लिए कुछ और टेबल भी बढ़ाई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।
Leave a comment