मानवता शर्मसार: पुलिस को करना पड़ा वृद्धा का अंतिम संस्कार
आमतौर पर खाकी वर्दी वालों को उनकी पीठ पीछे मानवता की दुहाई देने वालों की कमी नहीं है। दरअसल उपदेश देना जितना अधिक आसान है, हकीकत में उस पर अमल करना कहीं अधिक कठिन है। जिसे कुछ करना होता है, हर परिस्थिति में कर के रहता है। जिसे कुछ नहीं करना, उसके पास प्रायोजित बहानों का पुलिंदा होता है। ऐसा ही एक मामला जनपद बिजनौर के धामपुर से सामने आया है। यहां स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी की एक वृद्धा का शव घंटों घर में अंतिम संस्कार के लिए पड़ा रहा। कोरोना के खौफ के चलते पड़ोसी व रिश्तेदारों में से कोई भी अर्थी को कंधा देने के लिए तैयार नहीं हुआ। थक हार कर वृद्धा के पुत्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह को अपनी व्यथा बताई। इस पर एसपी ने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए “धर्म के वीर बन” कर “वीर का धर्म” निभाया। उनके निर्देश पर धामपुर पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए शव को कान्धा देकर अंतिम संस्कार कराया। सीओ अजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिन्दू विधि विधान के अनुसार संस्कार सम्पन्न कराया गया।
Watch “बिजनौर के धामपुर में रिश्तेदारों ने किया किनारा-बेटे की गुहार पर पुलिसकर्मियों ने किया अंतिम संस्कार” on YouTube https://youtu.be/_SBh7cj8ia4
Leave a comment