newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अस्‍पतालों में बेड, जरूरी दवाइयों और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की जान तक जा रही है। ऐसे समय में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक डॉक्टर कोरोना मरीजों को ऑक्‍सीजन सिलिंडर की जगह नेबुलाइजर मशीन के इस्‍तेमाल की सलाह दे जा रहा है। चूंकि, यह दावा एक डॉक्टर ने किया है, तो लोग इसे सच मानते हुए जमकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल के डॉक्टर आलोक कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के पीछे भागने के बजाय नेबुलाइजर मशीन का इस्तेमाल करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। उनका दावा है कि हमारे वातावरण में पर्याप्त मात्रा में ऑक्‍सीजन है, जो हमें नेबुलाइजर मशीन की मदद से मिल सकता है। वह सर्वोदय अस्पताल फरीदाबाद से डॉ. आलोक हैं। उन्होंने रक्त ऑक्सीजन के स्तर में सुधार के लिए ‘नेबुलाइज़र’ का उपयोग करते हुए एक उत्कृष्ट तकनीक दिखाई है। ऑक्सीजन संकट के आज के परिदृश्य में यह कई लोगों की जान बचा सकता है। सभी से अनुरोध है कि इसे एक बार जरूर देखें।

क्या है सच्चाई- वीडियो वायरल होने के बाद सर्वोदय अस्पताल ने ट्वीट कर इस दावे को खारिज किया है। अस्पताल ने लिखा कि ‘यह वीडियो किसी भी तरह के वैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित नहीं है। सर्वोदय अस्पताल इस दावे का समर्थन नहीं करता है। साथ ही, अस्पताल ने लोगों से अपील की कि इस तरह का प्रयोग अपने डॉक्‍टर की सलाह के बगैर न करें। इससे आपकी तबियत बिगड़ सकती है।’ वहीं, अब डॉ. आलोक ने सफाई देते हुए एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनसे गलत मैसेज चला गया है। नेबुलाइजर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर का विकल्प बिलकुल भी नहीं है।

Posted in , , , ,

Leave a comment