

बिजनौर। जनपद में बुधवार को प्राप्त 3423 टैस्ट रिपोर्ट में 354 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 5930 हो गई। इसके अलावा टीएमयू में अलग-अलग तारीखों को हुई तीन मौत के साथ ही संख्या 75 पर पहुंच गयी है।
बुधवार को 3423 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 354 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें बिजनौर शहरी समेत जिले की सभी तहसीलों के विभिन्न इलाकों के मामले शामिल हैं। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव के अनुसार पोर्टल पर तीन मौत की जानकारी मिली है। बिलाई निवासी 71 वर्षीय महिला की शुक्रवार की सुबह टीएमयू मुरादाबाद में मौत हो गयी। वह चार साल से हाइपरटेंशन की मरीज थी। खांसी और सांस में दिक्कत होने पर वह हल्दौर में हुई जांच में 18 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गयी थी। 24 अप्रैल को टीएमयू में ही एक अन्य संक्रमित 58 वर्षीय ढक्का कर्मचंद निवासी व्यक्ति की मौत हुई है। वह डायबिटीज का पुराना रोगी था। इसके अलावा 21 अप्रैल को चांदपुर में तैनात मूलत: बरेली निवासी पुलिसकर्मी की भी मृत्यु की पुष्टि हुई है। उक्त पुलिसकर्मी भी सात वर्षों से डायबिटीज से पीड़ित था। अब जनपद में कुल केस की संख्या 9124 होने के साथ ही सक्रिय केस 3119 हो गए हैं। कुल मौत की संख्या 75 है जबकि 5930 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
Leave a comment