newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। जिले में मंगलवार को 153 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई। इन्हें मिला कर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8770 पर पहुंच गयी, इनमें 3006 सक्रिय केस हैं। राहत की बात यह है कि ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 5692 पर पहुंच गई है।

मंगलवार को प्राप्त 2751 टेस्ट रिपोर्ट में से 153 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें कोतवाली ब्लॉक, किरतपुर, जलीलपुर, मोहम्मदपुर देवमल, नूरपुर, अल्हैपुर धामपुर, बुढ़नपुर स्योहारा, अफजलगढ़, नजीबाबाद, बिजनौर अरबन के विभिन्न मोहल्लों, हल्दौर, नहटौर आदि के विभिन्न नगर व ग्रामीण इलाकों के संक्रमित शामिल हैं। सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में कुल ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 5692 हो गई है। कुल 72 मरीजों की मौत हो चुकी है, सक्रिय केस की संख्या 3006 है।

Posted in , , ,

Leave a comment