newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पैनिक होने की आवश्यकता नहीं, सभी कुछ है उपलब्ध: डीएम 

बिजनौर। जनपद में ऑक्सीजन एवं अन्य मेडिकल सेवाओं के लिए किल्लत की खबरों का संज्ञान लेते हुए डीएम रमाकांत पाण्डेय गुरुवार को एसपी डा. धर्मवीर सिंह के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम, एसपी ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनपद की वर्तमान स्थिति, चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व चिकित्सकों के साथ गोष्ठी कर दिशा निर्देश दिये। इस दौरान डीएम ने सभी अफसरों को किसी भी दशा में मरीजों को कोई दिक्कत न आने देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल जनपद में किसी चीज की कमी नहीं है। सारी व्यवस्थाएं ठीक हैं। जिला अस्पताल में कोविड के मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है और यहां ऑक्सीजन भी पर्याप्त हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस विषय में ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है, हर आदमी ऑक्सीजन ढूंढता फिर रहा है, ये सही नहीं है। आप प्रशासन द्वारा तय की गई व्यवस्था का पालन करते हुए ऑक्सीजन पा सकते हैं। डीएम ने कहा कि बैठक में सभी ने यही व्यवथाएं देखीं है कि जनपद में कोविड को देखते हुए हमारी क्या व्यवस्थाएं हैं और कहां कमी है?

Posted in , , ,

Leave a comment