newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डा. सर्वेश निराला पीएचसी नजीबाबाद प्रभारी नियुक्त। डा. संदीप को मंडावली से भेजा गया अफजलगढ़ पीएचसी। विगत वर्ष कोरोनाकाल में पीएचसी प्रभारी रहे हैं डा. निराला।

बिजनौर। नजीबाबाद नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए पीएचसी प्रभारी पद पर अफजलगढ़ से डा. सर्वेश निराला को पुन: तैनाती दी गयी है। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी पद पर वर्तमान में कार्य कर रहे डा. फैज़ हैदर के कोरोना संक्रमित हो जाने  पर वह आइसोलेशन में है। उनके स्थान पर कार्यभार संभालने के लिए सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडावली प्रभारी डा. संदीप को नजीबाबाद पीएचसी पर नियुक्ति दे दी थी। हालांकि उन्होंने नजीबाबाद पीएचसी का चार्ज नहीं लिया। वर्तमान में नगर में कोरोना के लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या  के बावजूद अस्पताल पर किसी प्रभारी चिकित्साधिकारी के न होने से व्यवस्था प्रभावित होने लगी थी। पिछले चार दिनों में कोरोना टैस्टिंग के लिए लंबी लाइन लग रही थी और किट के अभाव में अफरातफरी मच रही थी। वहीं बैक डोर से जांच का खेल होने की शिकायत आने लगीं, जिसे देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विजय यादव के आदेश पर डा. सर्वेश निराला को चार्ज दिया गया है। संभवत: सीएमओ की ओर से डा. निराला के विगत वर्ष कोरोनाकाल में पीएचसी नजीबाबाद पर कोरोना नोडल रहते हुए मेहनत से जनता को जागरूक कर बेहतर कार्य किए जाने का भी संज्ञान लिया है। हालांकि डा. सर्वेश निराला उन दिनों विवादों में भी घिरे रहे हैं। सीएमओ की ओर से डाक्टर संदीप को पीएचसी प्रभारी मंडावली से स्थानांतरित करते हुए  चिकित्सा अधिकारी अफजलगढ़ बनाया गया है। इसके अलावा सीएमओ की ओर से कई स्थानांतरण करते हुए डा. शील कुमार गौतम को सीएचसी समीपुर से पीएचसी मंडावली, डा. रजनीश कुमार को पीएचसी कादराबाद से पीएचसी कासमपुर गढ़ी प्रभारी के अलावा अफजलगढ़ सीएचसी के अधीक्षक पद का दायित्व भी दिया है।

Posted in , , ,

Leave a comment