newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में शनिवार को संक्रमित केस की संख्या में आई कमी। कुल आए कोरोना 146 पॉजिटिव केस, एक्टिव केस की संख्या हुई 3207

बिजनौर। जनपद में शनिवार को 146 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। 287 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं एक कोरोना पॉजिटिव रोगी की मृत्यु की सूचना है। नए मिले संक्रमितों में अलग-अलग थानों के कईं पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसी के साथ सक्रिय केस जिले में 3207 हो गए हैं।

जनपद में शनिवार को प्राप्त 1596 टेस्ट रिपोर्ट में से 146 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों में बिजनौर अरबन में 22, नजीबाबाद ब्लॉक में 21, जलीलपुर में 20, मोहम्मदपुर देवमल (चंदक) ब्लॉक में 19, आकू नहटौर में 15, किरतपुर में 14, नूरपुर में 13, बुढ़नपुर स्योहारा में 9, हल्दौर में 6, कोतवाली में 5 तथा अल्हैपुर धामपुर ब्लॉक में 2 रोगी शामिल हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि अलग-अलग थानों के पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी से लेकर सभी वर्गों से संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment