17,433 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला होगा। परिणाम देर रात तक आने की संभावना। करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन।

बिजनौर। त्रिस्तरीय चुनाव में किस्मत आजमाने उतरे लोगों की मतपेटियों में बंद तकदीर का फैसला रविवार को होगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु होगी। इस बार मतपेटियों में 17,433 प्रत्याशियों का भाग्य बंद है।
मतगणना को लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की बैचेनी बढ़ती जा रही है। इधर जिला प्रशासन ने मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु होगी। बिजनौर में आरजेपी इंटर कालेज के अलावा जिले के सभी ब्लाकों पर निर्धारित समय पर मतगणना शुरु हो जाएगी। नतीजे देर रात तक आने की संभावना है। वहीं कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। मतगणना स्थल पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। मतगणना स्थल पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।निर्वाचन सूत्रों के अनुसार कुल 182 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। इनमें 182 एआरओ की तैनाती की गई है। प्रत्येक कक्ष में तीन मतगणना टेबिल होंगी और प्रत्येक मतगणना टेबिल पर चार कार्मिक की तैनाती होगी। एक शिफ्ट में कुल कार्मिक की संख्या 2184 है। दो शिफ्ट के 4368 कार्मिक लगाए गए हैं। 20 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ रखा गया है। विदित हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद मैदान में 17,433 प्रत्याशी रह गए थे। प्रधान पद के लिए 7,498, जिला पंचायत सदस्य पद के 799 ,बीडीसी पद के 5045 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 4091 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।
Leave a comment