कहीं खुशी कहीं गम का रहा नजारा। विजयी प्रत्याशियों ने जताया आभार। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं।

बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल पर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना स्थल का निरीक्षण किया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल पर मौजूद मतगणना कर्मी, प्रत्याशी, एजेंट आदि सभी से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग व कोरोना संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की गयी।

कहीं खुशी कहीं गम का रहा नजारा- नूरपुर में क्षेत्र पंचायत चुनाव की मतगणना खालसा इंटर कॉलेज में शांतिपूर्ण तरीके जारी रही। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों में कहीं पर खुशी कहीं पर गम दिखाई दिया। डीएम रमाकांत पांडे, एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी, सीडीओ ने मतगणना स्थल पहुंच कर जायजा लिया। मतगणना सुबह नौ बजे से शुरू हो गई। सुबह के समय मतगणना की रफ्तार बहुत धीमी रही। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात को देखते हुए सभी क्षेत्र प्रत्याशी व एजेंट एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें। नूरपुर थाना निरीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा भारी पुलिस बल के साथ हर स्थिति पर नजर बनाए रहे।
विजयी प्रत्याशियों ने जताया आभार- ताजपुर में सलाम अहमद की पत्नी मिस्कीन खातून वार्ड नंबर 4 से विजयी रहीं। वार्ड नंबर 3 से मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद अरमान वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 1 से प्रेम सिंह सैनी, वार्ड नंबर 5 से शहनाज परवीन, वार्ड नंबर 6 से नूर हसन की पत्नी मुनीजा खातून ने विजय हासिल की। प्रत्याशियों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखने को मिला। मतगणना हर टेबल पर धीमी चल रही थी। प्रशासन का सख्त पहरा रहा।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं- नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में मतगणना के दौरान प्रत्याशियों व उनके एजेंट ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। देश प्रदेश के अंदर कोरोना वायरस बीमारी से हर तरफ खलबली मची हुई है। सरकार बार-बार आम जनता से लॉक डाउन पालन करने की अपील कर रही है, मगर वही आम जनता किसी भी बात की परवाह किए हुए अपनी जान जोखिम में डाल रही है, किसी को भी अपनी जान की परवाह नहीं है।
Leave a comment