newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत प्रेक्षक हरिकेश  चौरसिया ने ब्लॉक नहटौर, हल्दौर तथा कोतवाली मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल की सुरक्षा एवं बैरीकेटिंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

रविवार पूर्वान्ह त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त प्रेक्षक हरिकेश चौरसिया, विशेष सचिव, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा जिले के विभिन्न ब्लॉक क्षेत्रों में स्थापित मतगणना स्थलों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर संबंधित उप जिलाधिकारी, उपाधीक्षक पुलिस व तहसीलदार तथा लाईजन ऑफिसर सत्येन्द्र सिंह आदि अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सैनिटाइजेशन तथा विशेष सफाई के निर्देश- सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर, जनता इंटर कॉलेज कोतवाली तथा एसएन इंटर कॉलेज नहटौर में स्थापित मतगणना स्थलों के निरीक्षण के दौरान श्री चौरसिया ने वहां पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि मतगणना कार्य स्थलों पर सैनिटाइजेशन तथा विशेष सफाई की नियमित रूप से व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए तथा मतगणना स्थल में अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी बिना पहचान पत्र के कोई व्यक्ति किसी भी अवस्था में प्रवेश न करने पाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मतगणना स्थल के सभी महत्वूपर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों का नियमित संचालन सुनिश्चित करते हुए सतत निगरानी के लिए नियमित रूप से कर्मचारियों की क्रमवार ड्यूटी लगाई जाए।

मतगणना स्थल पर अनावश्यक दवाब न होने दिया जाए- उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल के बाहर प्रकाश की समुचित व्यवस्था तथा जन सामान्य को मतगणना के अद्यतन परिणाम से अवगत कराने के लिए साउण्ड सिस्टम पर सक्षम मतदान कार्मिक की व्यवस्था रखी जाए, ताकि मतगणना स्थल पर अनावश्यक रूप से दबाव ना बन सके। 

Posted in , , ,

Leave a comment