newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सात बजे तक 23 ग्राम प्रधानों की घोषणा हुई

बिजनौर। पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम हासिल करने के लिए रविवार प्रातः सात बजे के पहले ही लोगों की भीड़ जलीलपुर में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्र हो गई। अव्यवस्थाओं के चलते मतगणना प्रातः 9:00 बजे शुरू हो सकी। शाम 7:00 बजे तक 110 पदों में से मात्र 23 ही ग्राम प्रधानों की घोषणा की जा सकी। मतगणना स्थल से लेकर श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के मैदान में हजारों लोगों की भीड़ लगी रही। सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कहीं भी नहीं दिखाई दिया।

ग्राम पंचायत औरंगपुर जोगीपुरा से राजवीर सिंह, जागीरपुर उर्फ रुस्तमपुर से रईसा, सुंदरा से फारूक अहमद, तहरपुर से दिनेश कुमार, अकौधा से प्रीति, इब्राहिमपुर से ताजिम अहमद, अहरौला से अमित कुमार, बहटौला से आमिर खान, बसंतपुर से दयावती, बुदराकला से तोफीक, केलनपुर से राजीव, अथाई से प्रिंसी, ककराला से सरोजदेवी, अकबरपुर तिगरी से अबरार, मसीत से अकरम, अकबरपुर मझरा सैदवार से विनेश देवी, दरबड से शाहिन परवीन, गन्धौर से कोमल सिंह, पहाड़पुर कला से जितेंद्र सिंह विजयी हुए।

Posted in , , ,

Leave a comment