बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ाई गई। मतगणना में पहला नतीजा मिलने में करीब तीन घण्टे का वक्त लग गया। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने मतगणना स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर के सीडी इंटर कालेज मतगणना स्थल पर 15 काउंटरों पर लगी टेबलों पर अव्यवस्थाओ के बीच 87 ग्राम पंचायतों के लिए मतगणना प्रारम्भ हुई। आरओ विशाल कुमार राठी के अनुसार विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम गंगदासपुर में ग्राम प्रधान पद के लिए रामवीर सिंह, ग्राम फतेहपुर कला में गजेंद्र सिंह, धनोरी में अलका देवी,भरेरा में सुनीता, शेरपुर कल्याण में हेमेंद्र सिंह, मुकरन्दपुर में धर्मेंद्र उर्फ भोला, कुम्हारपुरा में पुन: आँचल राजपूत, कान्हा नंगला में शालू, शाहनगर से जयवीर सिंह,चंदनपुर से सुधीर कुमार,रसूलपुर पित्तन से बलविंदर कौर, भोजपुर टपरी से रेखा देवी, महारनपुर से धर्मेंद्र कुमार, पु_ा से सुभद्रा देवी अम्हेड़ा से शमीमा पत्नी इरशाद, पावटी से इरशाद, दारानगर से रूखसाना ने प्रधान पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को हराकर विजय प्राप्त की। समाचार लिखे जाने तक मतगणना कार्य जारी था। ————–
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
Leave a comment