newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मतपेटी गायब होने की सूचना पर मचा रहा हडक़ंप। काफी खोजबीन पर तीन घण्टे बाद मिली मतपेटी। मतपेटी मिलने के बाद कराई मोटाढाक की मतगणना

बिजनौर। कासमिया इंटर कालेज नजीबाबाद में बनाए गए मतदान केन्द्र पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी रहने के दौरान अचानक ग्राम पंचायत मोटाढाक की एक मतपेटी गायब होने की सूचना मिलने पर प्रशासन में हडक़म्प मच गया। काफी देर की खोजबीन के बाद मतपेटी मिलने पर निर्वाचन की मतगणना में जुटे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद ग्राम पंचायत मोटाढाक की मतगणना करायी गयी।

सोमवार की सुबह करीब आठ बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को कासमिया इंटर कालेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर ग्राम पंचायत मोटाढाक की एक मतपेटी गायब होने की सूचना प्रशासन को मिली। इसको लेकर मतगणना स्थल में हडक़म्प मच गया। दरअसल मतगणना कक्ष में बताया गया कि एक मतपेटी गायब हो गयी है।  उक्त ग्राम पंचायत में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने तुरंत ही फोन पर आला अधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी देते हुए मतपेटी का पता लगाने की मांग उठायी। उधर प्रशासन के अधिकारी काफी देर तक मतपेटी गायब न होने की बात कहते रहे। हालांकि मतपेटी न मिलने के चलते करीब तीन घण्टे तक उक्त ग्राम पंचायत की मतगणना रुकी रही। बाद में मतपेटी मिल जाने पर प्रशासन ने राहत ने सांस ली और मतगणना शुरू करायी। उक्त मामले में निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद जोशी ने बताया कि मतपेटी स्ट्रांग रूम में ही रखी हुई थी। मतपेटी पर लिखे नम्बर अस्पष्ट होने के कारण अन्य मतपेटियों के बींच में वह नजर नहीं आयी। बारीकी से छानबीन किए जाने पर मतपेटी अन्य मतपेटियों के बीच स्ट्रांगरूम से ही मिल गयी, जिसके बाद मतगणना पूरी करा ली गयी थी। 

Posted in , , ,

Leave a comment